JEE Mains 2019 April Exam: यहां से करें Admit card डाउनलोड

उम्मीदवारों को यह जांचने की सलाह दी जाती है कि क्या प्रदान की गई व्यक्तिगत जानकारी सही है या नहीं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
JEE Mains 2019 April Exam: यहां से करें Admit card डाउनलोड

JEE Mains 2019 April Exam Admit card

National Testing Agency (NTA) ने JEE Main (Joint Entrance Examination) 2019 के लिए Admit card जारी किया है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर ही परीक्षा का समय और केंद्र पता चल जाएगा. Admit card केवल ऑनलाइन और उम्मीदवारों के लॉगिन के तहत जारी किया जा रहा है. उम्मीदवारों को यह जांचने की सलाह दी जाती है कि क्या प्रदान की गई व्यक्तिगत जानकारी सही है या नहीं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: JKBOSE Class 10 का रिवैल्यूएशन रिजल्ट हुआ डिक्लेयर, यहां करें चेक

Step-1- जैसे ही एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक एक्टिवेट होगा तो Download JEE Main 2019 April Admit Card का लिंक आपके NTA की वेबसाइट पर फ्लैश होगा.
Step-2- अपने application number और password के साथ Log in कर लें.

यह भी पढ़ें: Kashmir University BG First semester का result हुआ डिक्लेयर, यहां से करें चेक

Step-3- आपके सामने आपका रिजल्ट आ जाएगा.

Step-4- रिजल्ट डाउनलोड करके प्रिंट ले लें.

JEE Main 2019 अप्रैल परीक्षा 07 अप्रैल, 08, 09, 10 और 12, 2019 को आयोजित की जा रही है. पंजीकरण बंद हो गए हैं और रिपोर्टों के अनुसार, अप्रैल के प्रयास के लिए पंजीकृत 70% उम्मीदवार जनवरी परीक्षा में भी दिखाई दिए हैं. परीक्षा केवल 264 शहरों में और ऑनलाइन मोड में आयोजित की जा रही है. JEE Main 2019 का परिणाम प्रतिशत के रूप में उपलब्ध होगा, जिससे एक से अधिक टॉप स्कोरर के लिए संभावना बढ़ जाएगी.

Source : News Nation Bureau

Nta Admit Cards on official website of nta to be released today April Exam admit card JEE Mains 2019 Educational news
      
Advertisment