logo-image

ICAI CA Result 2019: CA का परिणाम घोषित, ऐसे करें चेक

भ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं

Updated on: 13 Aug 2019, 05:58 PM

नई दिल्ली:

ICAI CA Result 2019: सीए के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. सीए (CA) फाइनल और फाउंडेशन परीक्षा का परिणाम ICAI Result 2019 घोषित कर दिया है. इसके साथ ही परिणाम के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे सीए (CA) के अभ्यर्थी को खुशी मिली है. अब उसका इंतजार खत्म हो गया है. सीए का रिजल्ट (result) घोषित हो चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट icai.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- RRB JE Result 2019: रेलवे जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित, यहां करें चेक

अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर भी अपना परिणाम देख सकते हैं. सीए फाइनल परीक्षा का आयोजन इसी साल मई में और फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट जून 2019 में आयोजित की गई थी. इस बार ओल्ड कोर्स और न्यू कोर्स दोनों का रिजल्ट एक साथ जारी किया गया है. यह रिजल्ट इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया (institute of chartered accountant of india) द्वारा जारी किया गया है. उम्मीदवार अपना रिजल्ट रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर के माध्यम से देख पाएंगे.

ICAI CA Result 2019: ऐसे करें चेक

Step-1: सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट caresults.icai.org पर जाएं

Step-2: होम पेज पर आपको रिजल्ट का लिंक दिखेगा. उस पर क्लिक करें.

Step-3: अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें

Step-4: आपका रिजल्ट आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखने लगेगा

Step-5: रिजल्ट को आप डाउनलोड कर लें