ICAI: CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा के बारे में आई ये Latest Update

उम्मीदवार 7 सितंबर तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
ICAI: CA फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और सीए फाइनल परीक्षा के बारे में आई ये Latest Update

ICAI Latest Update

ICAI: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (The Institute of Chartered Accountants of India -ICAI) ने चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी है. परीक्षा नवंबर में विभिन्न पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम परीक्षाओं जैसे बीमा (Insurance) और जोखिम प्रबंधन तकनीकी परीक्षा (Risk Management Technical exam), अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और विश्व व्यापार संगठन भाग 1 परीक्षा (International Trade Laws and World Trade Organisation Part 1 exam ) और अंतर्राष्ट्रीय कराधान आकलन परीक्षा (International Taxation Assessment) के साथ आयोजित की जाएगी.

Advertisment

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.
ऐसा होगा परीक्षा का फार्मेट

यह भी पढ़ें: Alert! Earth in Danger: 2020 में ऐसे तबाह हो जाएगी पृथ्वी, Asteroid 1999 OR2 करेगा भयंकर विनाश

CA Final paper 6 (Elective) और सीए फाउंडेशन पेपर3-4 के अलावा सभी परीक्षा 3 घंटे की होगी. CA Final paper 6 (Elective) की परीक्षा के लिए 4 घंटे का जबकि सीए फाउंडेशन की परीक्षा के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा. इस बार सीए की परीक्षा पूरे देश में बने 209 केंद्रों पर ली जाएंगी. इसके साथ ही देश के बाहर के पांच सेंटर्स पर भी आयोजित की जाएंगी. सीए की परीक्षा Abu Dhabi, Doha, Dubai, Kathmandu and Muscat में भी आयोजित होंगी.

आवेदन तिथि
उम्मीदवार 7 सितंबर तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं.
सीए परीक्षा का प्रश्न पत्र केवल हिंदी और इंग्लिश में ही दिया जा सकेगा. हालाँकि परीक्षा के माध्यम केवल पोस्ट योग्यता पाठ्यक्रम के संबंध में अंग्रेजी होंगे - बीमा और जोखिम प्रबंधन (IRM) तकनीकी परीक्षा, अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कानून और विश्व व्यापार संगठन (ITL और WTO) और अंतर्राष्ट्रीय कराधान - आकलन परीक्षण (INTT) - AT शामिल होंगे.

यह भी पढ़ें: UP BTC Admit Card: 2013, 2015 परीक्षा के लिए Admit Card हुआ जारी , Direct Link से करें Download

CA Exam Time Table

Foundation Course (New Scheme): 9,13,15 and 17 November
Intermediate Course (Old/ New Scheme) Group I: 2,4,6,8 November
Intermediate Course (Old Scheme) Group II: 11,14,16 November
Intermediate Course (New Scheme) Group II: 11,14,16,18 November
Final Exam (Old/ New Scheme) Group I: 1,3,5,7 November
Final Exam (Old/ New Scheme) Group II: 9,13,15,17 November
Insurance and Risk Management Technical Exam: 9,13,15 and 17 November
International Trade Laws and World Trade Organisation (ITL&WTO) Part I Exam: 2,4 November (Group A) and 6,8 November (Group B)
International Taxation Assessment Test: 9,13 November

HIGHLIGHTS

ICAI ने शुरू किया इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन.

सीए फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है.

उम्मीदवार 7 सितंबर तक इन परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकते हैं. 

Source : News Nation Bureau

ICAI CA Foundation Exam Date CA Final Exam Date CA Exam Dates chartered accountant
      
Advertisment