logo-image

दिल्ली यूनिवर्सिटी एंट्रेंस एग्जाम 26 सितंबर से, जानें पूरी डिटेल यहां

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जल्द दी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एग्जाम के छह दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड के लिए  छात्र वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें. 

Updated on: 04 Sep 2021, 09:13 AM

नई दिल्ली :

DUET 2021 Exam Date: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा 2021 (DUET 2021) की तारीखों का ऐलान कर दिया है. पोस्टग्रेजुएशन (PG), एम.फील और पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन (DU Admission 2021) के लिए एंट्रेंस टेस्ट यानी डीयूईटी 2021 का आयोजन किया जाएगा. सितंबर और अक्टूबर में टेस्ट आयोजित किए जाएंगे. एंट्रेंस एग्जाम शेड्यूल का नोटिस आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. डीयूईटी एग्जाम 26 सितंबर से शुरू होगा. वहीं 1 अक्टूबर इसका आखिरी दिन होगा. जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रवेश परीक्षा तीन अलग-अलग शिफ्ट  सुबह 8 से 10 बजे तक, दोपहर 12:30 से दोपहर 2:30 बजे तक और शाम 5 बजे से शाम 7 बजे तक आयोजित की जाएगी. जोकि, कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी.

दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट का एडमिट कार्ड जल्द दी एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. एग्जाम के छह दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जा सकता है. एडमिट कार्ड के लिए  छात्र वेबसाइट पर जाकर चेक करते रहें. 

इसे भी पढ़ें: Teachers Day Special: 1963 को मना था पहला टीचर्स डे, जानें इस दिन की इंटरेस्टिंग हिस्ट्री और महत्व

डीयूईटी एंट्रेंस एग्जाम (DUET Entrance Exam) में कुल 100 मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन होंगे. परीक्षा अंग्रेजी माध्यम में होगी. जिसे पूरा करने के लिए दो घंटे का वक्त होगा. नेगेटिव मार्किंग भी होगी. इसलिए हल करते वक्त सावधान रहे. 

इस साल डीयू में चार कोर्स जोड़े गए हैं. जिसमें  बैचलर इन फिजियोथेरेपी, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी, बैचलर ऑफ प्रोस्थेटिक्स एंड ऑर्थोटिक्स, बैचलर इन ऑक्यूपेशनल थेरेपी है.