New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2020/03/13/high-38.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : न्यूज स्टेट)
दिल्ली उच्च न्यायालय ने कोरोना वायरस को रोकने और नियंत्रित करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायिक सेवा मेन्स परीक्षा 2019 (Delhi Higher Judicial Service (Mains) Examination-2019) को स्थगित करने का निर्णय लिया है. परीक्षाएं 14 मार्च और 15 मार्च को आयोजित होने वाली थीं. कोरोना की दहशत के चलते इस परीक्षा को रोक दिया गया है. दिल्ली सरकार ने सभी स्कूल, कॉलेजों औऱ सिनेमा हॉल को बंद करने का आदेश दिया है.
Advertisment
Delhi High Court has decided to postpone the Delhi Higher Judicial Service (Mains) Examination-2019 to prevent & control #CoronavirusPandemic. The examinations were scheduled to be held on March 14 and March 15.
— ANI (@ANI) March 13, 2020
Source : News Nation Bureau