CUET UG Admit Card: दिल्ली में एग्जाम देने वाले सीयूईटी अभ्यर्थी डाउनलोड कर लें लेटेस्ट एडमिट कार्ड

CUET UG Admit Card: CUET UG की परीक्षा परीक्षा के लिए NTA ने नोटिस जारी किया है. स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिस पढ़ सकते हैं.

author-image
Prashant Jha
New Update
CUET UG Admit Card

CUET UG Admit Card( Photo Credit : Social Media)

CUET UG Admit Card: CUET UG की परीक्षा 15 मई से शुरू हो चुकी है. लेकिन एनटीए ने दिल्ली में होने वाली सीयूईटी परीक्षा के लिए नोटिस जारी किया है. एनटीए ने नोटिस में कहा है कि दिल्ली में 16, 17 और 18 मई 2024 को होने वाली सीयूईटी (यूजी) - 2024 परीक्षा किसी कारण से परीक्षा केन्द्रों में बदलाव किया है. ऐसे में जो उम्मीदवार 16, 17 और 18 मई 2024 को शामिल होने वाले हैं वे नया एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड का लिंक एक्टिव कर दिया गया है. 

Advertisment

परेशानी होने पर स्टूडेंट्स कर सकते हैं NTA से संपर्क

वहीं दिल्ली से बाहर होने वाली परीक्षा के केंद्रों में कोई बदलाव नहीं हुए हैं. 21, 22 और 24 मई 2024 को आयोजित होने वाली सीबीटी मोड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड और सिटी स्लिप अलग से जारी की जाएगी. सीयूईटी (यूजी) - 2024 के बारे में अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी 011 - 40759000 / 011 -69227700 पर संपर्क कर सकते हैं या cuet-ug@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें-CBSE 10th Result 2024: सीबीएसई ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट, 93.60 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास

कैसे डाउनलोड करें CUET UG परीक्षा का एडमिट कार्ड?

उम्मीदवार सबसे पहले वेबसाइट cuet-ug@nta.ac.in पर जाएं.

अब होम पेज पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

अब मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करें.

 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा इसके बाड डाउनलोड कर लें.

एग्जाम में करें गाइडलाइन फॉलो

सीयूईटी की परीक्षा 15 मई से शुरू हुई है. पहले दिन की परीक्षा बिना किसी परेशानी के आयोजित हो गई. इस बार परीक्षा गड़बड़ी की कोई खबर नहीं आई है. इस साल सीयूईटी यूजी की परीक्षा हाइब्रिड में हो रही है. स्टूडेंट्स जो आगे होने वाली परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे एनटीए की गाइडलाइन को पढ़ लें, क्योंकि परीक्षा में ड्रेस कोड और अन्य बातों का भी ख्याल रखना होगा, नहीं तो एग्जाम में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. 

एजुकेशन की लेटेस्ट स्टोरी के लिए NewNation के साथ जुड़े रहे.

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board Result 2024: जारी होने वाला है राजस्थान बोर्ड 5वीं और 8वीं का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

 

Source : News Nation Bureau

CUET UG 2024 Admit card cuet ug admit card
      
Advertisment