/newsnation/media/post_attachments/images/2023/03/30/ug-12.jpg)
CUET UG( Photo Credit : File)
CUET UG 2023: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) यूजी में आवेदन करने वाले छात्रों के लिए अच्छी और बड़ी खबर है. गुरुवार को सेंट्रल यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) अंडर ग्रेजुएट के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को बंद कर देगा, जिन छात्रों ने अब तक यूजी एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन नहीं किया है वे ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर अपना फॉर्म भर सकते हैं. बता दें कि फॉर्म भरने के लिए छात्रों को केवल आज रात 9:50 बजे तक का समय है. छात्रों की सुविधा के लिए आवेदन की तिथि 12 मार्च से बढ़ाकर 30 मार्च कर दी गई थी. नीचे दिए लिंक के जरिए छात्र अपने सीयूईटी (CUET 2023) का आवेदन कर सकते हैं.
21 मई से होगी परीक्षा
इस साल सीयूईटी यूजी परीक्षा 21 मई से 31 मई तक कंप्यूटर बेस्ड के तौर पर आयोजित होगी. परीक्षा 13 विषयों में आयोजित की जाएगी. इसके साथ ही एनटीए ने छात्रों को बड़ी राहत भी दी है. एनटीए ने एक नोटिस जारी कर कहा है कि जिन छात्रों ने पहले ही एप्लीकेशन फॉर्म जमा किया है वे अन्य विषयों का चुनाव कर सकते हैं. छात्र को आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना पड़ेगा. इसके लिए छात्र एनटीए की ओर जारी नोटिस को अच्छी तरह से पढ़ लें. छात्र ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का भी विजिट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें BECIL Recruitment 2023: अलग-अलग पदों पर बंपर भर्ती, जानें कैसे करें अप्लाई
ऐसे करें आवेदन
- सीयूईटी यूजी का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in पर जाकर चेक करें.
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद रजिस्टर करें और लॉगिन डिटेल दर्ज करें.
- लॉगिन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और फीस सब्मिट करें.
- अब अंत में फॉर्म सब्मिट कर भविष्य के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें.