CBSE CTET: सीबीएसई सीटेट 2020 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू

इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें ताकि आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.

author-image
Vikas Kumar
New Update
CBSE CTET: सीबीएसई सीटेट 2020 परीक्षा का रजिस्ट्रेशन शुरू

CBSE CTET 2020( Photo Credit : File Photo)

CTET July 2020 Registration Begins Today: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड या CBSE ने जुलाई 2020 में आयोजित होने वाली केन्द्रीय अध्यापक पात्रता परीक्षा (CTET) के आवेदन व परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है. सीबीएसई (CBSE) 24 जनवरी, 2020 को सीटीईटी जुलाई 2020 (CTET July 2020) के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस शुरू हो रहा है. जबकि परीक्षा पांच जुलाई 2020 को होगी. यह परीक्षा देश के 112 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी. इसकी विस्तृत सूचना बुलेटिन 24 जनवरी 2020 को जारी किया जाएगा. इसमें परीक्षा, भाषाएं, पाठ्यक्रम, योग्यता, मानदंड, परीक्षा शुल्क, परीक्षा शहर और महत्वपूर्ण तिथियों की जानकारी होगी. सीटेट के विस्तृत शेड्यूल को सीटेट की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर देख पाएंगे. इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह अंतिम तारीख से पहले आवेदन कर लें ताकि आखिरी समय में होने वाली परेशानियों से बचा जा सके.

Advertisment

कैसा रहा था सीटीईटी दिसंबर 2019 का रिजल्ट
हिंदुस्तान में छपी रिपोर्ट के अनुसार, सीटीईटी दिसंबर परीक्षा में 28,32,120 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. इसमें से 24,05,145 अभ्यर्थी (पेपर 1 - 16,46,620 और पेपर 2 -11,85,500) 8 दिसंबर को आयोजित हुई परीक्षा में बैठे थे. कुल उम्मीदवारों में से 22.55 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं.

यह भी पढ़ें: नर्सरी एडमिशन की पहली लिस्ट आज होगी जारी, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

परीक्षा के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार अगर सामान्य/OBC श्रेणी से संबंधित है और पेपर I या II दोनों देना चाहते हैं तो उन्हें 1200 रुपये का भुगतान करना होगा. यदि सामान्य/OBC श्रेणी से संबंधित कैडिडेट्स पेपर I या II में से कोई एक देना चाहते हैं तो उन्हें 1000 रुपये का भुगतान करना होगा. वहीं SC/ST/दिव्यांग श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को पेपर I और II के लिए 600 रुपये का भुगतान करना होगा, यदि वह दोनों में से कोई एक पेपर देना चाहते हैं तो उन्हें 500 रुपये का भुगतान करना होगा.

सीटेट परीक्षा के बारे में
CBSE हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है. पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है.

सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे. जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे.

यह भी पढ़ें: Haryana Board 10th,12th Datesheet 2020: हरियाणा बोर्ड 10वीं-12वीं की डेटशीट जारी, देखें पूरा शेड्यूल

CTET July 2020 Important Dates
आवेदन की तिथि 24 जनवरी, 2020
आवेदन की अंतिम तिथि 24 फरवरी, 2020
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 27 फरवरी, 2020
परीक्षा की तिथि 5 जुलाई, 2020

Source : News Nation Bureau

Education News CTET Schedule CBSE CTET 2020 CBSE CTET
      
Advertisment