सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षा के संबंध में उम्मीदवारों के लिए अहम खबर है. एआइएसएसईई 2022 (AISSEE 2022) की ओर से आयोजित परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने वाले उम्मीदवारों के लिए प्रवेश पत्र निकाल दिए हैं. एजेंसी द्वारा एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2022 डाउनलोड के लिंक को परीक्षा पोर्टल, aissee.nta.nic.in पर बुधवार, 5 जनवरी 2022 को सक्रिय कर दिया गया था. ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने सैनिक स्कूल में एंट्रेंस एग्जाम 2022 के लिए आवेदन किया है, वे अपना एआइएसएसईई 2022 एडमिट कार्ड पोर्टल पर दिए लिंक से निकाल सकते हैं.
गौरतलब है कि देश भर के सैनिक स्कूलों में कक्षा 6 और कक्षा 9 में दाखिले को लेकर छात्र-छात्राओं के चयन हेतु अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा (एआइएसएसईई) 2022 का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा होता है. 9 जनवरी को परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर दोपहर की पाली में होनी है. जहां कक्षा 6 के लिए परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक होनी है. वहीं कक्षा 9 की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी.
पहले ही एनटीए द्वारा एआइएसएसईई 2022 के लिए एग्जाम सिटी की सूचना दे दी गई थी. इससे बच्चों के अभिभावक पहले से ही अपना ट्रैवल प्लान बना सकें. इसके साथ ही, एनटीए का कहना था कि एआइएसएसईई एडमिट कार्ड 2022 जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे.
40 फीसदी अंक जरूरी
अभिभावक एवं स्टूडेंट्स को ध्यान रखना होगा कि एआइएसएसईई 2022 इंफॉर्मेशन बुलेटिन के अनुसार अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में छात्रों को न्यूनतम 25 फीसदी अंक हर विषय में, वहीं न्यूनतम कुल 40 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए. हालांकि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंक तय नहीं किए गए हैं.
HIGHLIGHTS
- एआइएसएसईई 2022 एडमिट कार्ड पोर्टल पर दिए लिंक से निकाल सकते हैं
- लिंक 5 जनवरी 2022 को सक्रिय कर दिया गया था
- 9 जनवरी को परीक्षा विभिन्न केंद्रों पर दोपहर की पाली में होनी है