/newsnation/media/media_files/2024/11/25/s8OtUKT92UAK4LE5vi2a.jpeg)
Photo-social media
DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव (डूसू चुनाव) के नजीते बस कुछ ही देर में आने वाले है. मतगणना जारी है. एबीवीपी से लेकर एनएसयूआई तक सभी छात्र उम्मीदवार काफी समय से डूसू चुनाव के नजीतों का इंतजार कर रहे थे. 27 सितंबर को चुनाव 27 सितंबर का कराया गया था और काउंटिंग 28 सितंबर को होनी थी. लेकिन किसी कारण तीन महीने की देरी हो गई है. लेकिन आज वो दिन आ गया है कि रिजल्ट जारी होने वाला है. वोटो की काउटिंग शुरू हो चुकी है.
-
Nov 25, 2024 17:32 IST
NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की है
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पदों पर जीत हासिल की है. रौनक खत्री अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर लोकेश ने जीत हासिल की है. वहीं उपाध्यक्ष पद पर ABVP ke भानू प्रताप जीते हैं. सचिव पर ABVP के मृत्रवृंदा ने जीत दर्ज की है.
-
Nov 25, 2024 17:29 IST
सात साल बाद डूसू में NSUI का अध्यक्ष, ABVP की हुई जीत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद यानी एबीवीपी ने डूसू चुनाव की अपडेट देते हुए लिखा कि कॉलेजों में जीत का सिलसिला जारी है. सात साल बाद डूसू में NSUI का अध्यक्ष, ABVP की हुई जीत
-
Nov 25, 2024 15:28 IST
अध्यक्ष पद
NSUI 12626
ABVP 11990 -
Nov 25, 2024 15:16 IST
12वें राउंड के बाद NSUI के कैंडिडेट एबीवीपी से आगे
12वें राउंड के बाद NSUI के कैंडिडेट एबीवीपी से आगे चल रहे हैं. उपाध्यक्ष पद पर एबीवीपी के कैंडिडेट NSUI से आगे है. सचिव पर भी एबीवीपी के कैंडिडेट एनएसयूआई कैंडिडेट से आगे चल रहे हैं। जबकि संयुक्त सचिव पद पर NSUI के प्रत्याशी एबीवीपी के प्रत्याशी से आगे चल रहा हैं.
-
Nov 25, 2024 14:11 IST
दसवें राउंड में कौन किससे आगे?
DUSU के 10वीं राउंड की काउंटिंग के बाद NSUI अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर आगे चल रही है. वहीं ABVP उपाध्यक्ष और सचिव पद पर आगे है. NSUI ने अध्यक्ष और संयुक्त सचिव पद पर बढ़त बना ली है.दसवें राउंड की मतगणना पूरी हो चुकी है.
-
Nov 25, 2024 13:31 IST
एनएसयूआई तीन पदों पर आगे
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन चुनाव के पांचवें राउंड की गिनती के बाद एनएसयूआई तीन पदों पर आगे चले रही है.
-
Nov 25, 2024 13:26 IST
दूसरे राउंड के बाद वोटों की काउंटिंग रुक गई थी.
दूसरे राउंड के बाद वोटों की काउंटिंग रुक गई थी. दरअसल, एनएसयूआई कार्यकर्ता हर ईवीएम का डेटा मांग रहे हैं. इसलिए उन्होंने आपत्ति जताई है, जिसके बाद मतगणना रुकी थी.हालांकि अब मामला शांत है. काउंटिंद जारी है.
-
Nov 25, 2024 13:24 IST
DUSU Election Result: छठे राउंड की वोट काउंटिंग शुरू
DUSU Election Result: डूसू चुनाव में वोटों की गिनती 5वें चरणों की गुनती पूरी हो चुकी है. छठे राउंड की वोट काउंटिंग शुरू हो चुकी है.
-
Nov 25, 2024 13:22 IST
अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के बीट टक्कर
दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों पर कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. ABVP, NSUI और आइसा के उम्मीदवार मैदान में हैं.