New Update
/newsnation/media/media_files/AP7m2xt4RHVxykYeXCvn.jpg)
photo-insta
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
photo-insta
National Nutrition Week: अरे भाई, सुनो तो सही! नेशनल न्यूट्रिशियन वीक चल रहा है और जयपुर के मशहूर डायटीशियन रजत जैन ने कुछ ऐसा कर दिया है कि सबकी आंखें फटी की फटी रह गई हैं. ये वो ही रजत जैन हैं जो हमेशा लोगों को हेल्दी खाने की सलाह देते थे. लेकिन अब उन्होंने ठान ली है कि वो खुद 60 दिनों तक अनियमित दिनचर्या, बेरोक टोक खानपान वाली ज़िंदगी अपनाएंगे, ना कोई योगा, ना एक्सरसाइज बस एक आम आदमी वाली , कॉरपोरेट लाइफ जीने वाले आदमी की तरह , जिसके पास न खाने का टाइम होता है , ना ही हेल्थ का ध्यान रखने का समय.
रजत जैन का कहना है कि वो लोगों को समझा-समझा कर थक गए हैं. कितना भी बोलो, कोई उनकी बात मानता ही नहीं. तो अब उन्होंने सोचा कि चलो खुद पर एक्सपेरिमेंट करके दिखाते हैं कि जंक फूड खाने से क्या होता है। शायद तब लोगों को उनकी बात समझ आए.
और हां, ये सब वो चुपके-चुपके नहीं कर रहे हैं। रोज़ाना अपने फॉलोअर्स के लिए वीडियो ब्लॉग बना रहे हैं जिसमें बता रहे हैं कि उन्होंने क्या खाया, कैसा महसूस कर रहे हैं, और उनकी हेल्थ रिपोर्ट्स कैसी हैं।
उनके ये वीडियो ब्लॉग्स तो मानो आग की तरह फैल गए हैं. हर कोई इस बारे में बात कर रहा है.कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो कुछ को ये सब ड्रामा लग रहा है. खैर, जो भी हो, रजत जैन ने तो सुर्खियां बटोर ही ली हैं.
*अब देखना ये है कि 60 दिन बाद क्या होता है। क्या वाकई में उनकी सेहत पर असर पड़ेगा? या फिर ये सब सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट है? ये तो वक्त ही बताएगा। लेकिन एक बात तो पक्की है, रजत जैन ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि वो क्या खा रहे हैं और उसका उनकी सेहत पर क्या असर हो रहा है.
ये भी पढ़ें-अगर आप भी करते हैं 9 to 5 जॉब, तो ये सिंड्रोम बन सकता है आपके लिए जानलेवा
ये भी पढ़ें-बिना सर्जरी के पतले होठों को ऐसे बनाएं मोटा और fluffy, अपनाएं ये नेचुरल तरीका