New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/07/11/delhi-university-69.jpg)
photo-social media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
photo-social media
Delhi University Online Class: हाल ही में दिल्ली के बढ़ते पॉल्यूशन के कारण दिल्ली के कई शिक्षण संस्थान को बंद कर दिया गया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने भी अपने क्लास को ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिया था. इसके बाद हाल ही में एक और नोटिफिकेशन के बारे में पता चला कि जिसमें लिखा था कि दिल्ली यूनिवर्सिटी की सभी क्लासेस को आगे बढ़ा दिया गया है. पहले आदेश में डीयू ने कहा था कि ऑनलाइन क्लासेस 25 दिसंबर तक चलेगी. लेकिन दूसरे नोटिस की वजह से कंफ्यूजन हो गई है कि क्लासेस ऑनलाइन है या ऑफलाइन है.
ऐसे में दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अब ये साफ कर दिया है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन क्लासेस नहीं बढ़ाई है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस खबर को फर्जी बताया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर इस संबंध में जरूरी सूचना जारी कर बताया है. दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कहा है कि दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेज खोले जा चुके हैं. हालांकि आज यानी 25 नवंबर को डूसू छात्र संघ चुनाव 2024 (DUSU Election Result) के चलते कुछ कॉलेजों में क्लासेस सस्पेंड हो सकती हैं.
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने लिखा कि दिल्ली और एनसीआर में एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) में लगातार गिरावट के मद्देनजर, संबंधित अथॉरिटी ने गुरुवार, 28 नवंबर, 2024 तक क्लासेस के ऑनलाइन मोड को बढ़ाने का फैसला किया है. इसे डीयू ने पूरी तरह फेक बताया. यह नोटिस दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेटर हेड पर लिखा गया था. इन दिनों ने सोशल मीडिया पर कई ऐसे फर्जी वायरल होते रहते हैं.
— University of Delhi (@UnivofDelhi) November 24, 2024
इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे किसी भी तरह की नोटिस पर भरोसा न करें. अगर ऐसा कोई नोटिस सामने आता है तो उसे वेरिफाई करने के बाद ही उसपर भरोसा करें. अपने स्कूलों-कॉलेज से संपर्क करें.
ये भी पढ़ें-NMRC Recruitment 2024: मेट्रो में निकली जनरल मैनेजर के लिए वैकेंसी, 19 दिसंबर से तक करें अप्लाई
ये भी पढ़ें-Scholarship 2024: सीबीएसई सिंगल गर्ल चाइल्ड स्कॉलरशिप के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-राजस्थान में जूनियर इंजीनियर के 830 पदों पर होंगी भर्तियां, सैलरी और डिटेल्स यहां पढ़ें