New Update
/newsnation/media/media_files/iYI6ULhkh1pmvFGWQsgE.jpg)
Photo-Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photo-Social Media
दिल्ली में कोचिंग हादसे के बाद दिल्ली के स्टूडेंट्स सड़कों पर उतर आए हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों स्टूडेंट्स के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. इसी बीच प्रोटेस्ट कर रहे स्टूडेंट्स का अनोखा तरीका देखने को मिला है. सड़क पर उतरे स्टूडेंट्स दिल्ली पुलिस के लिए नारे लगा रहे हैं. लेकिन ये नारा जिंदाबाद या मुर्दाबाद के नहीं है, इसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, स्टूडेंट्स दिल्ली पुलिस के लिए I love You के नारे लगा रहे हैं. आप इस वीडियो में देख सकते हैं कि एक तरफ दिल्ली पुलिस की भीड़ है तो दूसरी तरफ स्टूडेंट्स पूरे जोश के साथ नारे लगा रहे हैं.
सोशल मीडिया पर हर तरफ ये वीडियो वायरल हो रहा है. राउ कोचिंग के बेसमेंट में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद मामला काफी गर्माया हुआ है. स्टूडेंट्स लगातार प्रशासन की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं. इसके बाद एमसीडी ने कई कोचिंग संस्थानों को सील कर दिया है, इसके अलावा नोएडा में भी कई कोचिंगों के नियम उल्लंघन मामले में कार्रवाई की गई है. दिल्ली पुलिस के इस प्रोटेस्ट वीडियो पर कई लोगों के रिएक्शन आ रहे हैं. कई मीम्स प्लैटफॉर्म पर ये वीडियो शेयर किए जा रहे हैं.
When Upsc Aspirants Do Protest
— tweetsforupsc (@factsforupsc) July 31, 2024
🔥🔥#Upsc#UPSCaspirants #ORN pic.twitter.com/XfXabB4glF
This protest is done by the most
— The Average Aspirant (@TheAvgAspirant) July 31, 2024
1. Emotionally resilient community, who give 5-7 years to the prep
2. Knowledgeable, (historically, legally, politically) community
3. Undying spirit of Never ever Giving up
Can't shun us down. #UPSCpic.twitter.com/11BqwJV8Ir
इस घटना के बाद जिस तरह से कार्रवाई चल रही है, ऐसे में क्या ये यूपीएससी की तैयारी करने वाले गढ़ खाली हो जाएंगे. ऐसे में सवाल ये भी उठ रहे हैं कि क्या दिल्ली में यूपीएससी या स्टेट पीसीएस की कोचिंग का नया गढ़ बनने जा रहा है. ओआरएन (ORN) में हुए हादसे के बाद कोचिंग संस्थानों के खराब इंफ्रास्ट्रक्चर, छात्रों के पीजी व हॉस्टल संबंधी कई समस्याओं का मुद्दा गरमा गया है.
ये भी पढ़ें-बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड