New Update
/newsnation/media/media_files/hbZ4fl6hybmPe7w0HRe6.jpg)
Photo-Soclal Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Photo-Soclal Media
Delhi IAS Accident: दिल्ली के राजेंद्र नगर में आईएएस की तैयारी करने वाले तीन एस्पिरेंट्स की मौत के बाद पूरी देश का माहौम गर्म है. इस घटना से पहले एक और घटना हुई थी, पानी में करेंट के कारण एक एस्पिरेंट्स की जान चली गई थी. इन चारों मौतो के बाद स्टूडेंट्स में आक्रोश देखने को मिल रहा है. साथ ही स्टूडेंट्स सड़को पर उतर आए हैं. सड़क के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी जमकर वीडियो वायरल किए जा रहे हैं. ट्वीटर पर स्टूडेंट्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. लेकिन इन सब के बीच स्टूडेंट्स यूपीएससी टीचर विकास दिव्यकीर्ति को भी ट्रोल कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर अपनी बातों से स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने वाले विकास दिव्यकीर्ति से एस्पिरेंट्स सपोर्ट की उम्मीद कर रहे हैं. हालांकि इस दुर्घटना के बाद उन्होंने कोई भी कोई स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. ऐसे में कई स्टूडेंट्स विकास दिव्य कृति से काफी नाराज चल रहे हैं. सोशल मीडिया पर दिव्य कृति को लेकर तरह-तरह मीम्स बनाए जा रहे हैं.
#StudentProtest #OldRajenderNagar #upsccoaching #vikasdivyakirti #rausias pic.twitter.com/Aqw4wNx5Mj
— Pratham Kapale (@pkapale27) July 28, 2024
𝗠𝗶𝘀𝘀𝗶𝗻𝗴 𝗣𝗲𝗿𝘀𝗼𝗻
— Upsc Civil Services Exam (@UpscforAll) July 29, 2024
If you have any information, please contact us urgently. pic.twitter.com/PsKKzNQwLY
एक यूजर ने लिखा कि दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद ये दोनों बड़े इंस्टीट्यूट के मालिक ज्ञान देने वाले गायब हैं, छात्र सड़को पर लाठी खा रहे हैं और यह कमरे में बैठकर ac की हवा खाकर ज्ञान दे देंगे. वहीं एक दूसरे यूजर ने व्यंग करते हुए शायरायना अंदाज में लिखा कि अक्सर देर कर देता हूं मैं. ऐसे कई पोस्ट इंटरनेट पर चल रही है. इन पोस्ट के बाद क्या दिव्यकीर्ति कृति सामने आएंगे, क्या वह अपनी चुप्पी तोड़ेंगे?
दिल्ली कोचिंग सेंटर में 3 छात्रों की मौत के बाद ये दोनों बड़े इंस्टीट्यूट के मालिक ज्ञान देने वाले गायब हैं,
— Nirdesh Singh (@didinirdeshsing) July 29, 2024
छात्र सड़को पर लाठी खा रहे हैं और यह कमरे में बैठकर ac की हवा खाकर ज्ञान दे देंगे। #UPSC #upsccoaching #UPSCStudent #UPSCStudents pic.twitter.com/cSDZL38aLu
दिल्ली के राजेन्द्र नगर में राउ आईएएस कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में लाइब्रेरी बनाया था, जिसमें अचानक पानी भरने से तीन लोग की जान चली गई. इससे पहले एक और दुर्घटना हुई थी जिसमें जलभराव में एक वायर गिर गया था जिसमें हाई वोल्टेज करेंट था पानी के संपर्क आने से उनकी जान चली गई है.