दिल्ली के स्कूलों में होने वाली टीचरों की भर्तियां, एलजी ने PGT शिक्षकों के लिए दी मंजूरी

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 200 एक्स्ट्रा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए मंजूरी दे दी है. जल्द ही इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

author-image
Priya Gupta
New Update
Odisha teacher Bharti

Photo-social media

Delhi teacher Vacancy: शनिवार को राज निवास से जारी एक बयान के अनुसार, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली सरकार के स्कूलों में 200 एक्स्ट्रा पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (PGT) पदों के लिए मंजूरी दे दी है. दिल्ली के शिक्षा निदेशालय के तहत माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर लागू ये नियमित पद पे मैट्रिक्स लेवल 8 (47,600 रुपये - 1,51,100 रुपये) का पालन करेंगे.

Advertisment

स्पेशल एजुकेशन देने पर फोकस

लेफ्टिनेंट गवर्नर ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य पक्षपात, भ्रष्टाचार, आरक्षण उल्लंघन और गैर-स्थायी भूमिकाओं से जुड़े कर्मचारी उत्पीड़न जैसी चिंताओं को दूर करना है. वर्तमान में, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में  9वीं से 12वीं तक 9,500 से अधिक विकलांग बच्चे (सीडब्ल्यूडी) नामांकित हैं. हालांकि, स्पेशन एजुकेशन के लिए केवल 283 पीजीटी 301 स्वीकृत पदों के मुकाबले काम कर रहे हैं, जिससे कई छात्र वंचित रह गए हैं. वर्तमान में, राजधानी के 609 सरकारी स्कूल सिनियर सेकेंडरी स्तर पर सीडब्ल्यूडी की सेवा करते हैं, फिर भी विशेष शिक्षा शिक्षकों की सीमित संख्या ने इन संस्थानों के लिए दैनिक समावेशी शिक्षा की जरूरतों को पूरा करने में चुनौतियां खड़ी की हैं.


नए स्वीकृत पद मौजूदा कार्यबल को बढ़ाएंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009, विकलांग व्यक्तियों के अधिकार अधिनियम 2016 और राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के साथ संरेखित सरकार की समावेशी शिक्षा नीतियों को पर्याप्त रूप से लागू किया जाए. बयान में कहा गया है कि यह निर्णय दिल्ली सरकार के प्रशासनिक सुधार, योजना और वित्त विभागों के परामर्श से शिक्षा निदेशालय के नेतृत्व में एक सहयोगी मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित था.

उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने समय पर डीएसएसएसबी द्वारा आयोजित परीक्षाओं के माध्यम से दिल्ली भर के सरकारी स्कूलों में रिक्त पदों को स्थायी रूप से भरने के महत्व पर भी जोर दिया है. चल रही भर्ती अभियान से राजधानी के सरकारी स्कूलों में स्नातकोत्तर शिक्षकों, प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों और नर्सरी शिक्षकों सहित अतिरिक्त रिक्तियों को भरने की उम्मीद है. इन पदों को भरने के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. 

ये भी पढ़ें-UGC NET: यूजीसी नेट परीक्षा के लिए बस जारी होने वाला है रिजल्ट, ये लिंक कर लें सेव

ये भी पढ़ें-भारत में सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली 10 किताबें, आपको जरूर पढ़नी चाहिए

PGT Education News delhi school education Education News Hindi PGT Vacancy Delhi school admission
      
Advertisment