Advertisment

Current Affairs: हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, करेंट अफेअर्स बहुत ही जरूरी टॉपिक है. जहां आप क्विज के जरिए से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है.

author-image
Priya Gupta
New Update
Current Affairs

Photo-social media

Advertisment

Current Affairs Quiz In Hindi: प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए, करेंट अफेअर्स बहुत ही जरूरी टॉपिक है. जहां आप क्विज के जरिए से अपनी तैयारी का सही आंकलन कर सकते है. आज के क्विज में भारतीय नौसेना का नया जहाज 'समर्थक', इंडिया मोबाइल कांग्रेस से जुड़े जरूरी और परीक्षापयोगी प्रश्नों का चयन किया गया है. इसे आप पढ़ सकते हैं और अपनी तैयारी को बेहतर बना सकते हैं.


1. आईटीयू विश्व दूरसंचार मानकीकरण असेंबली 2024 का उद्घाटन किसने किया?
(a) नरेंद्र मोदी
(b) अमित शाह  
(c) एकनाथ शिंदे  
(d) चिराग पासवान

आंसर-1. (a) नरेंद्र मोदी

2. भारतीय नौसेना के नए जहाज 'समर्थक' का निर्माण किसके द्वारा किया गया है?
(a) हिंदुस्तान शिपयार्ड
(b) एलएंडटी शिपयार्ड
(c) मज़गांव डॉक शिपबिल्डर्स
(d) गार्डन रीच शिपबिल्डर्स

आंसर-2. (b) एलएंडटी शिपयार्ड

3. हाल ही में एस परमेश को किसके प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है?

(a) बीएसफ
(b) एनआईए
(c) सीआरपीएफ
(d) भारतीय तटरक्षक बल

आंसर-3. (d) भारतीय तटरक्षक बल

4. सितंबर 2024 के लिए ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ किसे चुना गया?
(a) विराट कोहली
(b) कामिंदु मेंडिस
(c)  संजु सैमसन
(d) जो रूट

आंसर- 4. (b) कामिंदु मेंडिस

5. जम्मू-कश्मीर के नए मुख्यमंत्री के रूप कौन शपथ लेंगे?
(a) फारुख अब्दुल्ला
(b) उमर अब्दुल्ला
(c) महबूबा मुफ़्ती
(d) इनमें से कोई नहीं

आंसर- 5. (b) उमर अब्दुल्ला

6. हाल ही में बंधन बैंक के एमडी और सीईओ के रूप में किसे नियुक्त किया गया?
(a) अभिषेक रंजन
(b) रमेश कुमार गर्ग
(c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता
(d) रेखा मेहता

आंसर-6. (c) पार्थ प्रतिम सेनगुप्ता

ये भी पढ़ें-RRB NTPC Vacancy: रेलवे में 8000 से ज्यादा NTPC पदों के लिए आज लास्ट डेट, जल्द करें अप्लाई

ये भी पढ़ें-गूगल में भारतीयों का दबदबा, प्रभाकर राघवन बनें नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट (CTO), जानें उनके बारे में

ये भी पढ़ें-JIPMER Vacancy: प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें

current affairs education Education News Hindi Current Affairs News hindi current affairs daily current affairs
Advertisment
Advertisment
Advertisment