CBSE Topper 2025 में यूपी की लड़कियों ने किया कमाल, इतना रहा लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत

CBSE Topper 2025: हाल ही में CBSE बोर्ड का रिजल्ट सामने आया है. जिसमें 12वीं कक्षा के रिजल्ट में यूपी की बेटियों ने कमाल कर दिया है. परीक्षा में यूपी की बेटियों ने परचम लहरा दिया है.

CBSE Topper 2025: हाल ही में CBSE बोर्ड का रिजल्ट सामने आया है. जिसमें 12वीं कक्षा के रिजल्ट में यूपी की बेटियों ने कमाल कर दिया है. परीक्षा में यूपी की बेटियों ने परचम लहरा दिया है.

author-image
Nidhi Sharma
New Update

CBSE Topper 2025: CBSE Board Result में जहां एक तरह शामली की सावी जैन का नाम सामने आया है. वहीं दूसरी ओर रायबरेली के तैयबा कैयुम के  घर में भी खुशी की लहर है घरवाले क्या बल्कि पूरा शहर ही बेटी के टॉप करने की खुशी मना रहा है. बता दें कि सावी जैन ने ऑल इंडिया में टॉप किया है. उनके अंक 500 में से 499 है. उनके पास पांच सबजेक्ट थे- हिस्ट्री, ज्योग्राफी पॉलिटिकल साइंस, इंग्लिश और पेंटिंग. उन्होंने बताया कि उनके 4 सब्जेक्ट में 100 नंबर आए है. वहीं हिस्ट्री में उनके 99 नंबर आए है. वह आगे भविष्य में IAS ऑफिसर बनना चाहती है. 

Advertisment

लड़के और लड़कियों का पास प्रतिशत

वहीं दूसरी तरफ रायबरेली की रहने वाली तैयबा कयूम ने भी टॉप किया है. तैयबा कयूम ने पूरे देश में अपने रिजल्ट से परचम लहरा दिया है उनके पूरे स्कूल में इस बात का जश्न मनाया जा रहा है . तैयब के 97% नंबर आए है. अपने अच्छे रिजल्ट के लिए उन्होंने अपने स्कूल वालों का और अपने मां-बाप का धन्यवाद किया है. वह आगे डॉक्टर बनना चाहती है. हाल ही में उन्होंने नीट का पेपर भी दिया है. लड़कियों का कुल पास प्रतिशत 96.71 रहा जो लड़कों से कहीं बेहतर है लड़कों का कुल पास प्रतिशत 93.76% है.

UP CBSE Board Result 2025 CBSE Topper 2025 CBSE 2025
      
Advertisment