CBSE International Branch: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने देश के बाहर भी अपना ऑफिस खोला है. इंटरनेशनल लेवल पर सीबीएसई काम करने जा रहा है. बोर्ड ने देश के बाहर पहला रीजनल ऑफिस और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस खोला है. इसके लिए दुबई को चुना गया है. ये इंडिया के बाहर सीबीएसई का पहला रीजनल ऑफिस है. इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों के साथ ही दुबई में इंडियन मिशन के रिप्रेजेंटेटिव और दुबई और नॉर्थ इमिरात के 78 स्कूलों के प्रिंसिपल शामिल हुए थे. सीबीएसई रिजनल ऑफिस खोलने की घोषणा पीएम मोदी ने फरवरी की 13 तारीख को ही की थी. हाल में जब पीएम मोदी दुबई गए थे उस समय पर ये घोषणा हुई थी. इस संबंध में आधिकारिक तौर पर तैयारियां 2 जुलाई से शुरू हो गई थी और अब सेंटर खोल दिया गया है.
CBSE Regional Office,Dubai & @cgidubai organized an enriching orientation & interaction session for CBSE-affiliated schools in Dubai. 78 schools from Dubai and Northern Emirates participated in this session.
— India in Dubai (@cgidubai) September 5, 2024
The event also marked celebration of Teacher’s Day. pic.twitter.com/NdBlymSoNS
क्यों खोला गया सीबीएसई का नया सेंटर
सीबीएसई का ऑफिस दुबई में खुलने से कई फायदे होंगे. इस सेंटर का दुबई में होने वाली सीबीएसई की परीक्षाओं में अहम रोल रहेगा. इस तरह यूएई के रूप में बोर्ड ने विदेश में भी अपने पैर फैला दिए हैं. ये सेंटर बहुत सारी वजहों से खोल गया है जो ग्लोबल लेवल बोर्ड की मान्यता को बढ़ाएगा. इसका उद्देश्य यूएई के इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एजुकेशन की क्वालिटी को बढ़ाना है. इसके अलावा ये ऑफिस कई मुद्दें पर भी काम करेगा जैसे फॉरेन के जो स्कूल सीबीएसई से एफिलेटेड हैं उनमें पढ़ाई और काम सही तरीके से हो रहे हैं या नहीं.
टीचर ट्रेनिंग भी देंगे
सीबीएसई की योजना है कि वे आउटमबेस्ड लर्निंग को बढ़ावा देंगे, स्टूडेंट्स के मार्क्स पर फोकस करने के बजाय स्टूडेंट्स की स्किल्स निखारने पर काम किया जाएगा. नए स्किल बेस्ड सब्जेक्ट्स इंट्रोड्यूज किए जाएंगे ताकि स्टूडेंट्स को फ्यूचर के लिए रेडी किया जा सके. इसके साथ ही टीचर्स को इन-सर्विस ट्रेनिंग भी ऑफर की जाएगी. जिससे उनकी स्किल्स और नॉलेज भी बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें-sarkari Naukri 2024: 12वीं पास के लिए निकली इंडियन नेवी में भर्ती, इतनी मिलेगी सैलरी, पढ़ें पूरी डिटेल्स