New Update
/newsnation/media/media_files/2024/10/28/xoRBUKKF4F5bU2YHqn9U.jpg)
photo-social media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
photo-social media
CBSE बोर्ड परीक्षा की तारीख तो हर किसी को पता है.लेकिन अबतक इसकी डेट नहीं आई है. ऐसे में उम्मीदवार डेटशीट जारी होने का उम्मीदवार कर रहे हैं. लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) इस महीने सीबीएसई 2025 डेट शीट की घोषणा कर सकता है. बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से सीबीएसई कक्षा 10 12 डेट शीट 2025 देख सकेंगे. 10वीं और 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होने वाली हैं.
सीबीएसई डेट शीट 2025 में विषय के नाम, सीबीएसई परीक्षा तिथियां, परीक्षा समय और उम्मीदवारों के लिए कई जरूरी जानकारी दी जाएगी. साल 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रैक्टिकल परीक्षाएं वर्तमान में चल रही हैं और 5 दिसंबर, 2024 तक जारी रहेंगी. अन्य सभी स्कूलों में, प्रैक्टिकल परीक्षाएं और आंतरिक मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से शुरू होंगे.कक्षा 10 और 12 के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं 2025 पेन-एंड-पेपर प्रारूप में आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने कहा है कि बोर्ड परीक्षा में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य है.
पिछले दो सालो से सीबीएसई दिसंबर में कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड डेटशीट जारी करते आया है. 2024 में, कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाएँ 15 फरवरी से 13 मार्च तक आयोजित की गईं, जबकि कक्षा 12 की परीक्षाएँ भी 15 फरवरी से शुरू हुईं और 2 अप्रैल तक जारी रहीं.
सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, कक्षा 10 और कक्षा 12 के लिए सीबीएसई डेट शीट 2025 के लिए लिंक का चयन करें.
दोनों कक्षाओं के लिए सीबीएसई बोर्ड परीक्षा तिथि पत्र 2025 पीडीएफ प्रारूप में दिखाई देगा
संदर्भ के लिए डेट शीट डाउनलोड करें.
ये भी पढ़ें-बिहार में निकली आंगनवाड़ी भर्ती, 12वीं पास महिलाएं जल्द करें आवेदन
ये भी पढ़ें-Delhi Nursery Admission 2025: दिल्ली नर्सरी एडमिशन के लिए शेड्यूल जारी, 28 नवंबर से आवेदन शुरू
ये भी पढ़ें-इन देशों में होती है सबसे सस्ती इंजीनियरिंग की पढ़ाई, मिल गई डिग्री तो नौकरी की नहीं होगी दिक्कत
ये भी पढ़ें-इन देशों में होती है सबसे सस्ती इंजीनियरिंग की पढ़ाई, मिल गई डिग्री तो नौकरी की नहीं होगी दिक्कत