CBSE Board Exam Update: सिलेबस कम करने को लेकर हो रहे कंफ्यूजन को सीबीएसई ने किया दूर, जानें क्या है सच

कुछ समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि कक्षा 10 और 12 के सिलेबस में कमी की गई है. इस खबर को सीबीएसई ने गलत बताते हुए साफ किया है कि ऐसी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
GSEB SSC HSC board exams 2025

CBSE Board Exam Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षाएं 15 फरवरी से शुरू होने वाली है. ऐसे में एग्जाम को लेकरकई अफवाएं भी आनी शुरू हो गई है. इन अफवाओं के  बीच सीबीएसई को सामने से आकर फैक्ट चेक करना पड़ता है. इस बार भी सीबीएसई की परीक्षा से पहले सिलेबस को लेकर कई न्यूज वायरल हो रहे थे. दरअसल, कुछ समाचार रिपोर्टों में कहा गया था कि कक्षा 10 और 12 के सिलेबस में कमी की गई है. इस खबर को सीबीएसई ने गलत बताते हुए साफ किया है कि ऐसी कोई बदलाव नहीं किया गया है.

Advertisment

फर्जी खबरों पर न करें भरे भरोसा

सीबीएसई ने इस तरह की न्यूज को फर्जी बताया है. सीबीएसई ने कहा है कि  2025 की बोर्ड परीक्षाओं के तहत 10वीं और 12वीं के लिए 15 प्रतिशत सिलेबस में कमी और ओपन-बुक परीक्षा को लेकर ऑनलाइन समाचार पोर्टलों ऐसी खबरे जारी हुई है. सीबीएसई ने अपनी परीक्षा प्रणाली या आंतरिक मूल्यांकन प्रणाली में कोई बदलाव नहीं किया है, न ही इस संबंध में कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की गई है. 

साल में दो बार परीक्षा लेने पर विचार जारी

एनईपी 2020 के अनुसार,शिक्षा मंत्रालय ने सीबीएसई से प्रति वर्ष दो बोर्ड परीक्षा आयोजित करने का प्रस्ताव तैयार करने को कहा है.जानकारी के मुताबिक, एनसीएफएसई की सिफारिश के अनुसार, सरकार 2026 से जून में कक्षा 12 के छात्रों के लिए दूसरी बोर्ड परीक्षा आयोजित करने पर विचार कर रही है.

पिछले कुछ महीनों में सीबीएसई द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए 2025 की थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2025 से शुरू होगी. हालांकि, सीबीएसई की पूरी डेटशीट का इंतजार है. इसी तरह, भारत और विदेशों में सभी सीबीएसई-संबद्ध स्कूलों के लिए 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए व्यावहारिक परीक्षाएं, प्रोजेक्ट कार्य और इंटरनल असेसमेंट मूल्यांकन 1 जनवरी, 2025 से आयोजित किए जाएंगे.

ये भी  पढ़ें-CLAT Exam 2024: क्लैट एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, 15 नवंबर को होगी परीक्षा

ये भी पढ़ें-तीन और चार डिग्री का कोर्स समय से पहले भी कर सकते हैं पूरा, यूजीसी ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें-UPSC Success Story: यूपीएससी के लिए छोड़ दिया मेडिकल करियर, पहले ही प्रयास में बनीं IPS

CBSE Exam pattern Education News CBSE Exam 2024 CBSE exam CBSE exams CBSE Exam Updates CBSE Exam Date Education News Hindi
      
Advertisment