CBSE Board Exam: 10वीं-12वीं परीक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन, क्या होगा ड्रेस कोड, ये लेकर न जाएं

CBSE Board Exam Guidelines: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही हैं. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसमें जानकारी दी गई है कि स्टूडेंट्स को क्या पहनकर आना होगा. वहीं छात्रों को परीक्षा हॉल में क्या लेकर जाना होगा. 

CBSE Board Exam Guidelines: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं 15 फरवरी यानी कल से शुरू हो रही हैं. इसके लिए गाइडलाइन भी जारी की गई है. इसमें जानकारी दी गई है कि स्टूडेंट्स को क्या पहनकर आना होगा. वहीं छात्रों को परीक्षा हॉल में क्या लेकर जाना होगा. 

author-image
Mohit Saxena
New Update
board exam

board exam Photograph: (social media)

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई (CBSE) की शन‍ि‍वार से कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आरंभ होंगी. आपको बता दें कि सीबीएसई ने कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा संगम पोर्टल पर जारी किए थे. इसे स्कूल लॉगिन के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है. इस बार बोर्ड परीक्षा में विदेशों के 8,000 स्कूलों से करीब 44 लाख छात्र कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले हैं. बोर्ड ने परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को लेकर एक गाइडलाइन भी जारी की है. इसमें ड्रेस कोड के साथ परीक्षा हॉल में क्या सामाग्री ले जाना है, इसका जिक्र किया गया है. 

Advertisment

परीक्षा के लिए छात्रों को जारी किए निर्देश

छात्रों को प्रश्नों के उत्तर देने से पहले प्रश्नपत्रों और आंसर बुकलेट पर सभी दिशा निर्देशों को पढ़ना होगा. रेगुलर छात्रों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपने एक पहचान पत्र संग सेंटर पर पहुंचना होगा. इसी तरह प्राइवेट छात्रों को एडमिट कार्ड और सरकार की ओर से जारी फोटो पहचान पत्र भी लाना होगा. इसके अलावा परीक्षा हॉल के अंदर छात्र पारदर्शी थैली, जियोमेट्री/पेंसिल बॉक्स, ब्लू/रॉयल ब्लू स्याही/बॉलपॉइंट/जेल पेन, स्केल, राइटिंग पैड, रबड़, एनालॉग घड़ी, पारदर्शी पानी की बोतल, मेट्रो कार्ड, बस पास और पैसे को ला सकते हैं. परीक्षा केंद्र में मोबाइल लाने की अनुमति नहीं है. रेगुलर छात्रों को स्कूल यूनिफॉर्म में आना होगा. वहीं प्राइवेट छात्र हल्के कपड़े में आना होगा. 

परीक्षा हॉल में ये नहीं ले जा सकते हैं 

परीक्षा हाल में स्टेशनरी आइटम में किताबें, कागज के टुकड़े, कैलकुलेटर, पेन ड्राइव, लॉग टेबल (केंद्र द्वारा दिए जाएंगे), इलेक्ट्रॉनिक पेन, स्कैनर आदि को लाने की अनुमति नहीं है. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स में मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, इयरफोन, माइक्रोफोन, पेजर, हेल्थ बैंड, स्मार्ट वॉच, कैमरा आदि को लाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा वॉलेट, चश्मा, हैंडबैग, पाउच लाने की इजाजत नहीं होगी. इसके अलावा किसी तरह की खाद्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी.अगर कोई डायबिटीज का मरीज है तो परीक्षा हॉल खाद्य सामग्री लाने के लिए अनुमति लेनी होगी. 

newsnation CBSE Board exam CBSE Board Exams cbse board exam date Newsnationlatestnews
      
Advertisment