अगले महीने है कैट की परीक्षा, बिना गलती के एक महीने में जमकर ऐसे करें तैयारी

कैट 2024 की परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. अगर आप अभी तक तैयारी नहीं कर पाए हैं, तो चिंता न करें. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी टीप्स जिसकी मदद से आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो सकती है.

author-image
Priya Gupta
New Update
CAT Exam

Photo-social media

CAT exam 2024: कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) भारत के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों, जैसे कि आईआईएम, में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. कैट 2024 की परीक्षा 24 नवंबर 2024 को आयोजित होने वाली है. अगर आप अभी तक तैयारी नहीं कर पाए हैं, तो चिंता न करें. क्योंकि हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी टीप्स जिसकी मदद से आपकी तैयारी बहुत अच्छी हो सकती है. 

Advertisment

सबसे पहले सिलेबस को समझें

परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को समझें: सबसे पहले, कैट परीक्षा का पैटर्न जानें. इसमें सामान्य ज्ञान, इंग्लिश लैंग्वेज, डेटा इंटरप्रिटेशन, और लॉजिकल रीजनिंग के प्रश्न शामिल होते हैं.

(1-6 दिन)

स्ट्रॉन्ग और वीक पॉइंट्स पहचानें: अपनी मजबूत और कमजोर विषयों की पहचान करें ताकि आप फोकस कर सकें.
स्टडी मटीरियल इकट्ठा करें: बुक्स, ऑनलाइन कोर्स और प्रैक्टिस सेट्स को इकट्ठा करें.

तैयारी का दूसरा चरण (दिन 6-15)

रेगुलर प्रैक्टिस: गणित और रीजनिंग की नियमित प्रैक्टिस करें.
इंग्लिश व्याकरण पर ध्यान दें: इंग्लिश के सभी टॉपिक्स की प्रैक्टिस करें.
डेटा इंटरप्रिटेशन और लॉजिकल रीजनिंग: इन टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें, क्योंकि ये परीक्षा में सवाल आते हैं.

तैयारी का तीसरा चरण (दिन 16-25)

मॉक टेस्ट: मॉक टेस्ट लें और उनकी एनालिसिस करें. इससे आपको अपने तैयारी का पता चला चलेगा.
कमजोरियों पर ध्यान दें: जो टॉपिक्स आपको मुश्किल लगती, उन पर अधिक फोकस करें.
टाइम मैनेजमेंट: परीक्षा के दौरान समय को कैसे मैनेज करें, इसकी प्रैक्टिस करें.

 तैयारी का चौथा चरण (दिन 26-30)

फाइनल प्रैक्टिस: आखिरी दिन, सभी जरूरी टॉपिक्स का रिव्यू करें.
पॉजिटिव सोच: आत्मविश्वास बनाए रखें और अपने मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखें.
एग्जाम डे की तैयारी: सुनिश्चित करें कि आपका एडमिट कार्ड और अन्य जरूरी सामान तैयार हो.

ये भी पढ़ें-CA Result 2024 Date: सीए फाउंडेशन और इंटर का रिजल्ट इस दिन हो सकता है जारी, पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

ये भी पढ़ें-गूगल में भारतीयों का दबदबा, प्रभाकर राघवन बनें नए चीफ टेक्नोलॉजिस्ट (CTO), जानें उनके बारे में

ये भी पढ़ें-JIPMER Vacancy: प्रोफेसर सहित कई पदों पर बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा मिलेगी सैलरी, पढ़ें डिटेल्स

ये भी पढ़ें-UG NEET Exam 2025: क्या नीट की तैयारी के लिए एक साल का गैप लेना जरूरी, इन पॉइन्ट से खुद तय करें

CAT exam Iaf Afcat exam Education News Education News Hindi cat exams
      
Advertisment