logo-image

दिल्ली पुलिस में बंपर वैकेंसी, महिलाओं के लिए भी मौका

दिल्ली पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए 4669 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है

Updated on: 13 Sep 2016, 01:50 PM

New Delhi:

अगर आप दिल्ली पुलिस में शामिल होना चाहते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने ना दें। दिल्ली पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर नियुक्ति के लिए 4669 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके लिए पुरुष और महिला दोनों अप्लाई कर सकते हैं।

इन पदों पर कैंडिडेट्स को ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। एप्लिकेशन भेजने की लास्ट डेट 10 अक्टूबर है। इन पदों पर वेतनमान 5200-20200 पे स्केल पर होगा। वहीं ग्रेड पे के 2000 रुपये अलग से दिए जाएंगे। अगर आप इस पद पर अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास कुछ जरुरी क्वालिफिकेशन होना जरूरी है

एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

अगर आप इस पद के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपके पास 10+2 या उसके बराबर की डिग्री होनी चाहिए। आपकी 12 वीं का मार्कशीट किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड का होना चाहिए

उम्र सीमा

आवेदन के लिए पुरुष उम्मीदवार की उम्र 18 साल 18 साल से अधिक और 21 साल से कम होनी चाहिए। वहीं महिला उम्मीदवार के लिए उम्र 18 साल से अधिक और 25 साल से कम होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये है जबकि sc/stऔर एक्स सर्विस मैन के लिए कोई फीस नहीं है

चयन कैसे होगा
आवेदनकर्ताओं का चयन शारीरिक परीक्षा, मेजरमेंट टेस्ट और कम्प्यूटर ज्ञान के आधार पर लिखित परीक्षा के माध्यम से होगा

ऑनलाइन करना होगा आवेदन

अगर आप इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन करना होगा। आप SSC की वेबसाइट http://ssconline.nic.in पर 10 अक्टूबर, 2016 तक कर सकतें है आवेदन