logo-image

Uttar Pradesh Police Recruitment: 49,568 सिपाहियों की शुरू हो रही है भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस और पीएसी के सिपाहियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

Updated on: 17 Nov 2018, 04:06 PM

नई दिल्ली:

पुलिस में काम करने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस और पीएसी (Pradeshik Armed Constabulary) के सिपाहियों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. रिक्‍तियों की संख्‍या भी कम नहीं है. 49,568 सिपाहियों की भर्ती होगी और इसके लिए आवेदन (Apply) की प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू होने जा रही है. फॉर्म भरने की आखिरी तिथि आठ दिसंबर है. पीएसी में सिपाही की पोस्ट के लिए सिर्फ पुरुष आवेदक ही अप्लाई कर सकते हैं. फीस जमा करने की आखिरी तारिख आठ दिसंबर है. पुरुष आवेदक के लिए 18-22 वर्ष की आयुसीमा है, वहीं 18-25 वर्ष तक की महिलाएं आवेदन कर सकती हैं. भर्ती और आवेदन प्रक्रिया के बारे में और अधिक विस्‍तार से जानने के लिए आप उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in क्‍लिक कर सकते हैं. 

उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार, उत्‍तर प्रदेश पुलिस के लिए 31360 पदों पर भर्ती की जाएगी, जबकि पीएसी के लिए 18208 पद भरे जाएंगे. उत्‍तर प्रदेश पुलिस में 15681 सामान्‍य वर्ग के लिए, 8467 अन्‍य पिछड़ा वर्ग के लिए, अनुसूचित जाति के लिए 6585 और 627 पद अनुसूचित जनजाति के लिए भर्तियां की जाएंगी. 



सिविल पुलिस में सिपाही के 31,360 पदों पर भर्ती
15,681 पद अनारक्षित
8,467 पद अन्य पिछड़ा वर्ग
6,585 पद अनुसूचित जाति
627 पद अनुसूचित जनजाति

पीएसी में सिपाही 18,208 पदों पर भर्ती
9,104 पद अनारक्षित
4,916 पद अन्य पिछड़ा वर्ग
3,824 पद अनुसूचित जाति
364 पद अनुसूचित जनजाति

शैक्षिक योग्यता
भारत में मान्यता प्राप्त किसी बोर्ड द्वारा 12वीं पास या समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्ण

आवेदन शुल्क
400 रुपये