logo-image

यूपीएससी सिविल सर्विसेज़ प्रीलिम्स का रिज़ल्ट हुआ जारी

मेन्स परीक्षा संबंधी सभी जानकारी यूपीएससी के वेबसाइट्स www.upsc.gov.in पर दिए गये हैं।

Updated on: 16 Sep 2016, 08:43 PM

नई दिल्ली:

यूपीएससी ने सिविल सर्विसेज़ के प्रीलिम्स परीक्षा का रिज़ल्ट शुक्रवार को घोषित कर दिया। परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इसके नतीजे देखने होंगे।

मेन्स परीक्षा संबंधी सभी जानकारी यूपीएससी के वेबसाइट्स www.upsc.gov.in पर दिए गये हैं।

संघ लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए आईएएस, आईपीएस, आईआरएस, आईएफएस अधिकारियों का चयन करता है। इसके अलावा आयोग सेना के लिए भी एनडीए, सीडीएस और एसएससी एग्जाम करवाता है।

आपको बता दें कि यूपीएससी की सिविल सर्विस परीक्षा में पूरे देश से लाखों लोग भाग लेते हैं इस बार भी करीब साढ़े 11 लाख लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया था। संघ लोक सेवा आयोग ने 7 अगस्त 2016 को सिविल सर्विस प्रीलिम्स एग्जाम करवाया था।

इस बार सिविल सर्विस एग्जाम के जरिए 1079 पदों को भरा जाएगा। इसके लिए मेन्स एग्जाम 3 दिसंबर 2016 को होगा। प्रीलिम्स में सफल हुए उम्मीदवारों को मेन्स एग्जाम में बैठना होगा। मेन्स एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू पास करना होगा।