UPSC Civil Services 2017: परीक्षा का परिणाम जारी, हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 के नतीजों का एलान कर दिया है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
UPSC Civil Services 2017:  परीक्षा का परिणाम जारी, हैदराबाद के अनुदीप बने टॉपर

अनुदीप दुरीशेट्टी

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सर्विस परीक्षा 2017 के नतीजों का एलान कर दिया है। इस परीक्षा में हैदराबाद के अनुदीप दुरीशेट्टी ने बाज़ी मारते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

Advertisment

अनुदीप दुरीशेट्टी बिट्स पिलानी से ग्रेजुएट हैं। वर्तमान में वह भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) में असिस्टेंट कमिश्नर पद पर तैनात हैं।

अनुदीप इससे पहले भी सिविल परीक्षा को पास कर चुके है। रैंक सुधारने के लिए अनुदीप ने पिछले साल दोबारा परीक्षा दी।

वहीं अनु कुमारी दूसरे स्थान और सचिन गुप्ता तीसरे स्थान पर रहें। इस परीक्षा में 9.5 लाख शामिल हुए थे, जिसमें से कुल 990 प्रतिभागियों ने सिविल परीक्षा पास करने में सफल हुए।

990 प्रतिभागियों में 750 पुरुष और 240 महिलाएं शामिल थीं।

और पढ़ें: भारत-चीन को मिलकर विश्व के 40 फीसदी लोगों की दूर करनी हैं मुश्किलें: पीएम मोदी

इस परीक्षा के जरिए भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS)  और अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप ए और ग्रुप बी) के लिए चयन किया जाता है।

UPSC सिविल सेवा परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है।

यूपीएससी मेन्स की परीक्षा पिछले साल 28 अक्टूबर 2017 कोआयोजित की गयी थी। रिजल्ट ऐसे करने के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर क्लिक करें।

और पढ़ें: पीएम चीन में, कांग्रेस ने कहा- क्या डोकलाम पर सवाल पूछेंगे मोदी

Source : News Nation Bureau

upsc result declared UPSC
      
Advertisment