Advertisment

UP के टीचरों को आईआईटी गांधीनगर में दी जाएगी ट्रेनिंग, स्टूडेंट्स बनेंगे स्मार्ट

Teachers Training: शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यूपी की टीचरों को ट्रेनिंग के लिए भेजा जाएगा. आईआईटी गांधीनगर में साइंस और मैथ में टीचरों की ट्रेनिंग होगी.

author-image
Priya Gupta
New Update
Teacher Training

Teacher Training ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Teacher Training: उत्तर प्रदेश के सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए आईआईटी गुजरात में टीचरों की ट्रेनिंग होगी. खासकर साइंस और मैथ जैसे विषयों के लिए ट्रेनिंग दी जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि राज्य माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा अपनी तरह की पहली पहल में, सरकारी हाई स्कूलों और इंटरमीडिएट कॉलेजों के 169 सहायक शिक्षकों और प्रोफेसर को प्रतिष्ठित संस्थान में पांच दिनों का आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. 

टीचरों का ट्रेनिंग शेड्यूल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, हाईस्कूल के विद्यार्थियों को साइंस और इंटरमीडिएट के विद्यार्थियों को फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी पढ़ाने वाले राज्य के 46 जिलों के करीब 111 शिक्षक ट्रेनिंग लेंगे. ये ट्रेनिंग 5 से 9 जून तक गुजरात के आईआईटी-गांधीनगर में होगी. इसी तरह मैथ के 58 शिक्षकों की ट्रेनिंह 24 से 28 जून तक संस्थान में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है.

सरकारी खर्च पर होगी ट्रेनिंग

आयोजित होने वाले ट्रेनिंग में शिक्षकों के खर्चे जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) द्वारा की जाएगी. शिक्षकों को लैपटॉप साथ लाने को कहा गया है, ताकि ट्रेनिंग सत्र के दौरान क्लासेस और डिजिटल जरूरतों के इस्तेमाल के बारे में जानकारी दी जा सके. उत्तर प्रदेश की महानिदेशक (स्कूली शिक्षा) कंचन वर्मा ने सभी डीआईओएस को चयनित शिक्षकों को छुट्टी देने का निर्देश दिया है. उन्होंने डीआईओएस को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि चयनित शिक्षक अपने ट्रेनिंग वर्कशॉप की औपचारिक शुरुआत से एक दिन पहले आईआईटी-गांधीनगर पहुंच जाएं. प्रयागराज से पांच शिक्षक भी प्रशिक्षण के लिए गुजरात जाएंगे.

दिल्ली के टीचरों की हुई थी ट्रेनिंग

इससे पहले दिल्ली के टीचरों को ट्रेनिंग के लिए बाहर भेजा गया था. दिल्ली के टीचरों को सरकारी खर्च पर विदेशों में ट्रेनिंग के लिए भेजा गया था. शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा ऐसी पहल की जाती है. जहां बच्चे हर तरीके से तैयार होते हैं. अलग-अलग स्कूलों के टीचरों को जरूरत के हिसाब से ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता है. 

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ.

ये भी पढ़ें-UGC NET Exam 2024 Date: 18 जून को होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, ऐसे डाउनलोड करें पूरा शेड्यूल

ये भी पढ़ें-UPSC CSE Pre Admit Card: कब जारी होगा सिविल सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड? 16 जून को है एग्जाम

Source : News Nation Bureau

Delhi Teacher Training UP Teacher
Advertisment
Advertisment
Advertisment