Advertisment

यूपीएससी प्री-लिम्स का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

देशभर में 3 जून को प्री-लिम्स की परीक्षा 73 सेंटरों में आयोजित की गई थी। प्री-लिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सितंबर में मेंस की परीक्षा देंगे।

author-image
arti arti
एडिट
New Update
यूपीएससी प्री-लिम्स का परीक्षा परिणाम जारी, ऐसे देखें रिजल्ट

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

संघ लोक सेवा आयोग (upsc) की सिविल सर्विसेज प्री-लिम्स परीक्षा का परिणाम अा गया है। परीक्षार्थी upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।

बता दें कि, देशभर में 3 जून को प्री-लिम्स की परीक्षा 73 सेंटरों में आयोजित की गई थी। प्री-लिम्स परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार सितंबर में मेंस की परीक्षा देंगे। इस वर्ष 3 लाख लोगों ने यूपीएससी प्री-लिम्स की परीक्षा दी है।

और पढ़ें- राज्यसभा पहुंचे RSS विचारक राकेश सिन्हा, राष्ट्रपति ने चार नामों पर लगाई मुहर

ऐसे करें रिजल्ट चेक-
- upsc.gov.in पर जाएं।
- यूपीएससी परीक्षा परिणाम 2018 पर क्लिक करें।
- पेज खुलने पर अपना रोल नंबर दर्ज करें।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करते है रिजल्ट आपके सामने होगा। इसे आप भविष्य की जरूरत को लिए प्रिंट आउट करा सकते हैं।

और पढ़ें- बॉलीवुड सितारों के लाखों ट्विटर फॉलोवर हुए कम, बिग बी को भी लगा झटका

Source : News Nation Bureau

prelims result Union public service commission UPSC
Advertisment
Advertisment
Advertisment