UGC NET Results 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का Result घोषित, ऐसे करें चेक

9.42 लाख उम्मीदवारों में से केवल 4756 उम्मीदवार JRF के लिए पास हुए हैं जबकि 55701 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है

author-image
Aditi Sharma
New Update
UGC NET Results 2019: यूजीसी नेट परीक्षा का Result घोषित, ऐसे करें चेक

UGC NET Results 2019: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा यानी यूजीसी (UGC NET 2019) नेट परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इस परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं एनटीए (NTA) की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Advertisment

जानकारी के मुताबिक 9.42 लाख उम्मीदवारों में से केवल 4756 उम्मीदवार JRF के लिए पास हुए हैं जबकि 55701 उम्मीदवार असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए परीक्षा पास की है.

यह भी पढ़ें: DU Cut Off 2019: टूट सकता है डीयू में पढ़ने का सपना, 4th cut off में अब बस इतनी सीटों पर होंगे एडमिशन

UGC नेट परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को 40 फीसदी मार्क्स (रिजर्व्ड कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 35 फीसदी) की जरूरत होती है. इसके बाद पास हुए छात्रों में से केवल पहले 6 फीसदी उम्मीदवार ही पास घोषित किए जाते हैं. ये परीक्षा भारत के 237 शहरों में 615 केंद्रों में हुई थी. पहले नेट परीक्षा का आयोजन cbse करता था, लेकिन 2018 से NTA इस परीक्षा का आयोजन कर रही है.

यह भी पढ़ें: DU में CBSE छात्रों का कब्जा, जानिए कौन है इस लिस्ट में दूसरे नबंर पर

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

Step 1: अपना रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.ac.in पर जाएं.

Step 2: वेबसाइट दिए गए लिंक (UGC-NET June 2019 Result) पर क्लिक करें.

Step 3: अब रजिस्‍ट्रेशन नंबर और जन्‍मतिथि टाइप कर के लॉग इन करें. 

Step 4: इसके बाद UGC NET Result पर क्लिक करें

Step 5: इसके बाद दिए गए ऑप्शन में अपमा एप्लीकेशन नंबर, रोल नंबर और दूसरी जानकारी भरे. इसके बाद आपका रिजल्ट आपके सामने होगा.

Source : News Nation Bureau

ugc net result 2019 announced UGC NET Results announced UGC NET Result 2019 UGC UGC NET ugc net result announced
      
Advertisment