Advertisment

UGC NET and CSIR NET: यूजीसी नेट और CSIR यूजीसी नेट में क्या है अंतर? न हों कंप्यूज

अगर आप भी यूजीसी नेट और CSIR यूजीसी नेट को लेकर कंफ्यजन में रहते हैं कि दोनों में क्या अंतर हैं ये आज आपका कंफ्यूजन दूर होने वाला है. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. 

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
UGC NET 2024

UGC NET 2024 ( Photo Credit : Newsnation)

Advertisment

UGC NET and CSIR UGC NET: यूजीसी नेट की परीक्षा हर साल दो बार होती है, लेकिन यूजीसी नेट की परीक्षा के  साथ एक और नाम भी काफी मिलता जूलता है जैसै CSIR यूजीसी नेट. अक्सर इन दोनों परीक्षाओं में काफी कंफ्यूजन होता है. ऐसे सवाल मन में उठते हैं कि दोनों में से कौन सी परीक्षा किसी लिए होती है, और दोनों में से कौन सी परीक्षा किस फील्ड के लिए करवाई जाती है. अगर आप भी यूजीसी नेट और CSIR यूजीसी नेट को लेकर कंफ्यूजन में रहते हैं कि दोनों में क्या अंतर हैं ये आज आपका कंफ्यूजन दूर होने वाला है. यहां आपको पूरी जानकारी मिलेगी. 

दोनों में क्या है अंतर?

पहले दोनों का फूल फॉर्म समझे इन दोनों के नाम में ही आपको आपको काफी चीजें समझ जाएंगे. UGC NET (National Eligibility Test) और CSIR UGC NET (Council of Scientific and Industrial Research - UGC National Eligibility Test) दोनों ही भारत में प्रदान की जाने वाली पात्रता परीक्षाएं हैं. 

UGC NET: यह परीक्षा उच्च शिक्षा के लिए अध्यापन (Lectureship) और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (Junior Research Fellowship - JRF) के लिए करवाई जाती है. इस परीक्षा का मेन उद्देश्य हायर एजुकेशन के क्षेत्र में शिक्षकों की नियुक्ति और रिसर्च स्टडी करवाना है. इस परीक्षा में विभिन्न विषयों में प्रश्न पूछे जाते हैं और उम्मीदवार अपने एक्सपर्टिज के आधार पर परीक्षा दे सकते हैं. हाल ही में यूजीसी ने यूजीसी नेट पास करने वालों के पीएचडी एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम का दर्जा दे दिया है. 

CSIR UGC NET: यह परीक्षा साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, आदि के क्षेत्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) और अन्य रिसर्च कार्यों के लिए होती है. इसका उद्देश्य वैज्ञानिक रिसर्च और विकास में योगदान करने के लिए निश्चित योग्यता वाले उम्मीदवारों को प्रोत्साहित करना है. इस परीक्षा में केवल साइंस और टेक्नोलॉजी के क्षेत्रों में प्रश्न पूछे जाते हैं. यह परीक्षा विज्ञान और प्रौद्योगिकी के अलग-अलग विषयों में एक्सपर्टीज के लिए होती है. इसका मुख्य उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसंधान के क्षेत्र में योग्य छात्रों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अपने विषय में नई टेक्नोलॉजी और रिसर्च में योगदान कर सकें. इसके अलावा दोनों कोर्सेस में आयु सीमा में भी काफी अंतर है. 

ये भी पढ़ें-CUET-UG Admit Card: 19 जुलाई को होने वाली सीयूईटी री-एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation ‬के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10

Source : News Nation Bureau

CSIR UGC NET CSIR UGC NET Result CSIR UGC NET and JRF
Advertisment
Advertisment
Advertisment