RRB Results: आज आ सकता है Railway Recruitment Board (RRB) के Group D का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

औपचारिक घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के रिजनल वेबसाइट्स rrbmumbai.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbkolkata.gov.in पर जाकर देख सकेंगे.

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
RRB Results: आज आ सकता है Railway Recruitment Board (RRB)  के Group D का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

आज आ रहा Group D का रिजल्ट

Railway Recruitment Board (RRB)  के Group D का रिजल्ट आ सकता है. औपचारिक घोषणा के बाद परीक्षार्थी अपना रिजल्ट रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड के रिजनल वेबसाइट्स rrbmumbai.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbkolkata.gov.in पर जाकर देख सकेंगे. इसके पहले Group D का रिजल्ट 13 फरवरी को आना था लेकिन  रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने रिजल्ट की डेट को आगे बढ़ा दिया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: UP Board Exams 2019 latest update: उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन आठ मार्च से होगा शुरू

हालांकि, आरआरबी के अधिकारी अंगराज मोहन ने हाल ही में indianexpress.com को बताया कि Group- D परीक्षा के नतीजे 17 फरवरी तक जारी किए जाएंगे. मोहन ने बताया कि उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए, बोर्ड को त्रुटि मुक्त परिणाम जारी करने में समय और सावधानी बरती जा रही है. आरआरबी ग्रुप डी परीक्षाओं के परिणाम रविवार, फरवरी 17, 2019 तक जारी किए जाएंगे.

रिजल्ट देखने और डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें

Step 1:RRB की क्षेत्रीय वेबसाइटों जैसे rrbmumbai.gov.in, rrbajmer.gov.in, rrbkolkata.gov.in पर जाएं.

Step 2: होमपेज पर RRB Group D result लिंक पर क्लिक करें

Step 3:अपना यूज़रनेम और पासवर्ड डालें.

Step 4: आपका परिणाम दिखाई देगा. डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें.

या आप नीचे दिए गए लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं

RRB GROUP D RESULTS CLICK HERE

Source : News Nation Bureau

railway recruitment board group d results RRB Results results to be announces today
      
Advertisment