राजस्थानः पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, ऑनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर किए हैक

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है।

author-image
desh deepak
एडिट
New Update
राजस्थानः पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द, ऑनलाइन परीक्षा में कम्प्यूटर किए हैक

राजस्थान पुलिस भर्ती प्रक्रिया रद्द (फाइल फोटो)

राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को कॉन्स्टेबल भर्ती प्रक्रिया को रद्द कर दिया है। दरअसल, कुछ गिरोह द्वारा ऑनलाइन परीक्षा के दौरान कम्प्यूटर हैक करने और परीक्षार्थियों को नकल कराने के आरोप में प्रक्रिया को रद्द कर दिया गया है।

Advertisment

अधिकारी ने बताया कि गिरोह उम्मीदवारों से लाखों रूपये लेकर ऑनलाइन परीक्षा पास करा रहे थे।

पुलिस महानिरीक्षक (मुख्यालय) संजीव कुमार नरजरी ने कहा, 'मामले की जांच के बाद प्रश्नों की विश्वसनीयता पर उम्मीदवार सवाल उठ रहे थे, इसलिए पुलिस महानिदेशक ओ पी गलहोत्रा ​​की अध्यक्षता वाली एक बैठक में 5500 सिपाही की भर्ती प्रक्रिया को रद्द करने के लिए एक निर्णय लिया गया।'

उन्होंने कहा कि जल्द ही नई प्रक्रिया शुरू होने का प्रस्ताव है।

आपको बता दें कि राजस्थान पुलिस में 5500 कॉन्स्टेबल पदों पर भर्ती परीक्षा 7 मार्च 2018 से शुरू हुई थी। भर्ती का नोटिफिकेशन अक्टूबर 2017 में जारी किया गया था। 

और पढ़ेंः IIT गुवाहाटी ने GATE 2018 का रिजल्ट किया जारी, ऐसे करें अपना स्कोर कार्ड चेक

Source : News Nation Bureau

News in Hindi constable recruitment cancelled police constable recruitment exam cancelled rajasthan rajasthan police recruitment cancelled
Advertisment