/newsnation/media/post_attachments/images/2018/08/09/railway-22.jpg)
फाइल फोटो
भारतीय रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा (Railway Recruitment Board Exam 2018) में गुरुवार को करीब 73.8 फीसदी अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। मंत्रालय ने सहायक लोको पायलट और तकनीशियनों (Assistant Loco Pilot & Technician) के पद के लिए 26,502 रिक्तियों की घोषणा की है, जिसके लिए परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने भी ट्वीट करके बताया कि परीक्षा की पहली शिफ्ट में 73.8 अभ्यर्थी उपस्थित रहे। सभी को उन्होंने शुभकामनाएं भी दीं।
रेलवे भर्ती परीक्षा की पहली शिफ्ट में रिकॉर्ड 73.8% अभ्यर्थी उपस्थित रहे, सभी अभ्यर्थियों को मेरी शुभकामनाएं।
In the first shift of Recruitment Examination for Assistant Loco Pilot & Technicians, a record 73.8% attendees were present. My best wishes to all the candidates.— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) August 9, 2018
ये भी पढ़ें: BSNL ने लॅान्च किया धमाकेदार 'फ्रीडम' ऑफर, 9 रुपये के पैक में पाएं अनलिमिटेड कॉल और डेटा
रेल मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा, 'पहली पारी में उपस्थिति काफी प्रभावशाली रही, यह 2015 से अब तक के सभी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाओं के लिए एक रिकॉर्ड है। इसमें रेलवे की दोनों ऑफलाइन आधारित परीक्षाएं साथ-साथ पूरे भारत के कंप्यूटर आधारित परीक्षाएं शामिल हैं।'
अधिकारी के अनुसार, देशभर के 160 शहरों के 416 केंद्रों में पहली पारी में निर्धारित कुल 161,332 उम्मीदवारों में से करीब 119,110 उम्मीदवारों ने परीक्षा दी।
ये भी पढ़ें: IBPS PO Recruitment Exam 2018: 2 महीने बाद होगा IBPS PO का एग्जाम, जानें अप्लाई करने की तारीख
ये परीक्षाएं 9 अगस्त (गुरुवार) से शुरू हो रही हैं और 31 अगस्त तक चरणबद्ध तरीके से आयोजित की जाएंगी। जानकारी के अनुसार, रेलवे परीक्षा के लिए रेल प्रशासन ने आरआरबी 'स्पेशल ट्रेन' भी चलाई है।
Source : IANS