NEET 2019: परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी, जानिए क्या पहनें और क्या नहीं

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (( National Eligibility cum Entrance Test) 2019 की परीक्षा का आयोजन 5 मई किया जाएगा.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
NEET 2019: परीक्षार्थियों के लिए ड्रेस कोड जारी, जानिए क्या पहनें और क्या नहीं

राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा 2019 (NEET 2019) की परीक्षा का आयोजन 5 मई किया जाएगा. रविवार को परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. NEET UG 2019 परीक्षा पेन और पेपर मोड में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा पूरे देश में 154 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

Advertisment

जिन्होंने अभी तक अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं किया है, वो नीट-यूजी की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. परीक्षा सेंटर में अपना वैलिड फोटो आइडेंटिटि कार्ड जरूर लेकर जाएं.

यह भी पढ़ें- Admit Card NTA NEET Exam 2019: NTA ने जारी किए NEET Exam के Admit cards, यहां से करें download

नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET UG Exam) की परीक्षा में जो छात्र परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं उनके लिए नेशनल टेस्टिंग एंजेंसी ने कुछ जरूरी गाइडलाइन जारी की है. नीट परीक्षा के लिए इस बार भी ड्रेस कोड जारी किया गया है. छात्रों को सिंपल और फॉर्मल कपड़े पहनने को कहा गया है. परीक्षा के दौरान किसी भी अनियमितता, दुर्भावना या धोखाधड़ी से बचने के लिए ड्रेस कोड नियमों को सख्ती से रखा गया है.

NEET 2019 ड्रेस कोड

बोर्ड द्वारा जारी किए गए ड्रेस कोड के अनुसार, परीक्षार्थियों को हल्के कपड़े पहनने की अनुमति है और पूर्ण आस्तीन के कपड़े पहनने से मनाही है. परीक्षार्थियों को परीक्षा से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर में पहुंचने का निर्देश दिया गया है. एनटीए ने परीक्षार्थियों से कम हील वाली सैंडल और चप्पल पहन कर परीक्षा केन्द्र में आने को कहा है.

लकड़ों के लिए NEET 2019 ड्रेस कोड

1. लड़कों को साधारण शर्ट/टी-शर्ट पहनने की अनुमति दी गई है.
2. कढ़ाई या डिजाइन वाले शर्ट/टी-शर्ट, बिना जिप, पॉकेट, बिग बटन पहनने की अनुमति नहीं है.
3. लड़कों को ट्राउजर पहनने की अनुमति दी गई.
4. परीक्षा केंद्र में जूते की बजाय चप्पल या सैंडल पहनकर आने के लिए कहा गया है.

यह भी पढ़ें- NEET 2018: परीक्षार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, परीक्षा पैटर्न में नहीं होगा कोई बदलाव

लड़कियों के लिए NEET 2019 ड्रेस कोड

1. कढ़ाई, फूल, ब्रोच या बटन वाले कपड़े पहनने की अनुमति नहीं है.
2. NTA ने लड़कियों के लिए सलवार और ट्राउजर का सुझाव दिया है.
3. फुटवियर में केवल चप्पल या कम एड़ी के सैंडल की अनुमति है.
4. झुमके, अंगूठी, पेंडेंट, नाक की अंगूठी, हार या किसी भी प्रकार की धातु की वस्तुओं जैसे आभूषण पहनने की अनुमति नहीं है.

Source : News Nation Bureau

NEET Qusetion Papper NEET Candidates Dress Code 5th May NEET Exam neet 2019 dress code neet exam 2019
      
Advertisment