16 साल की सम्हिता बनीं सबसे युवा इंजीनियर, सिर्फ 12 साल की उम्र में पास की इंटरमीडिएट

तेलंगाना की कासीभट्ट सम्हिता ने अपनी प्रतिभा और हुनर से सभी को गौरवान्वित किया है। महज 16 साल की सम्हिता को प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजीनियर का ख़िताब मिला है।

तेलंगाना की कासीभट्ट सम्हिता ने अपनी प्रतिभा और हुनर से सभी को गौरवान्वित किया है। महज 16 साल की सम्हिता को प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजीनियर का ख़िताब मिला है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
16 साल की सम्हिता बनीं सबसे युवा इंजीनियर, सिर्फ 12 साल की उम्र में पास की इंटरमीडिएट

कासीभट्ट सम्हिता (ANI)

तेलंगाना की कासीभट्ट सम्हिता ने अपनी प्रतिभा और हुनर से सभी को गौरवान्वित किया है। महज 16 साल की सम्हिता को प्रदेश की सबसे युवा महिला इंजीनियर का ख़िताब मिला है।

Advertisment

जब सम्हिता की उम्र के बच्चे दसवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारियों में जुटे हुए थे, तब वह फाइनल ईयर इंजीनियरिंग की परीक्षा दे रही थीं।

बहुमुख प्रतिभा की धनी सम्हिता तेलंगाना की सबसे युवा इंजीनियर बन गई हैं। सम्हिता को सिर्फ तीन साल की उम्र में सभी देशों की राजधानी के नाम पता थे।

10 साल की उम्र में उन्होंने 10वीं कक्षा में 8.8 जीपीए हासिल किए और 89 प्रतिशत अंक लाकर 12 वीं की परीक्षा पास की। 

सम्हिता ने कहा, 'मैंने 10 साल की उम्र में 10वीं क्लास पास कर ली थी मैंने 10वीं में 8.8 जीपीए हासिल किया और इंटरमीडिएट में 89 फीसदी अंक हासिल किए तब मैंने सरकार से गुजारिश की कि इंजीनियरिंग में प्रवेश के लिए मुझ पर से उम्र की शर्त हटाई जाए तब मैंने इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में दाखिला लिया और 8.85 जीपीए के साथ इसे पास किया।'

और पढ़ें: सुपर 30 ने फिर लहराया परचम, IIT प्रवेश परीक्षा में 26 छात्रों ने मारी बाजी

सम्हिता पावर सेक्टर में जाना चाहती हैं उन्होंने कहा, 'मैं पावर सेक्टर में जाना चाहती हूं और देश की सेवा करना चाहती हूं।'

सम्हिता ने 12 वीं पास करने के बाद डिग्री कोर्स करने की इच्छा जताई थी, लेकिन उम्र उनके आड़े आ रही थी।

सम्हिता के माता-पिता ने 2014 में तेलंगाना सरकार से अपनी बेटी के दाखिले की अपील की थी।

मंजूरी मिलने के बाद सम्हिता ने चैतन्य भारती इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (CBIT) से इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स से इंजिनियरिंग की डिग्री पूरी की।

सम्हिता के पिता एल.एन. कासीभट्ट कंसल्टेंट का काम करते हैं और मां गीता चतुर्वेदुला टेक महिन्द्रा में प्रॉजेक्ट मैनेजर हैं।

और पढ़ें: Bihar Board Result: बिहार बोर्ड परीक्षा में लड़कियों ने मारी बाज़ी, NEET टॉपर कल्पना ने साइंस में किया टॉप

Source : News Nation Bureau

Kasibhatta Samhitha hyderabad youngest engineer
Advertisment