/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/19/mcq-question-99.jpg)
MCQ Question( Photo Credit : Social Media)
MCQ Question: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे उम्मीदवार अपने करेंट अफेर्अस को और भी ज्यादा स्ट्रॉन्ग करने के लिए नीचे दिए गए एमसीक्यू प्रश्नों का जवाब दे सकते है. इससे आपकी प्रैक्टिस भी हो जाएगी. साथ ही न्यूज नेशल के डेली करेंट अफेर्अस सीरीज से आप रोजाना 10 मिनट में जरूरी टॉपिक को पढ़ सकते हैं. इससे आपको पूरा अखबार पढ़ने की जरूरत नहीं होगी. आपके समय को ध्यान में रखते हुए और समय को बजत के लिए आप यहां Important Topic पढ़ सकते हैं. नीचे दिए गए सवालों का जवाब देकर आप अपने करेंट की प्रैक्टिस भी कर सकते हैं.
1 भारत के किस मशहूर फुटबॉलर ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास की घोषणा की है?
(a) सहल अब्दुल समद
(b) सुनील छेत्री
(c) मनवीर सिंह
(d) लालेंगमाविया राल्ते
A-सुनील छेत्री
2. फेडरेशन कप 2024 में नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीता, इसका आयोजन कहां किया गया?
(a) शिमला
(b) गुवाहाटी
(c) पटना
(d) भुवनेश्वर
A- भुवनेश्वर
3. कान फिल्म महोत्सव 2024 में भारतीय पवेलियन का उद्घाटन किया गया, इसका आयोजन कहां किया जा रहा है?
(a) कनाडा
(b) फ्रांस
(c) जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
A-फ्रांस
4. हाल ही में किस कंपनी के कृषि ड्रोन को डीजीसीए से सर्टिफिकेशन हासिल हुआ है?
(a) एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
(b) न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज
(c) स्काईलार्क ड्रोन
(d) मारुत ड्रोन
A-एआईटीएमसी वेंचर्स लिमिटेड
5. PhonePay ने हाल ही में किस देश में UPI सेवा की शुरुआत की है?
(a) नेपाल
(b) बांग्लादेश
(c) श्रीलंका
(d) थाईलैंड
A-श्रीलंका
6. हाल ही में खबरों में रहा चाबहार बंदरगाह किस देश में स्थित है?
(a) क़तर
(b) पाकिस्तान
(c) ईरान
(d) यूएई
A-ईरान
7. वर्ल्ड हाइड्रोजन समिट 2024 का आयोजन किस देश में किया जा रहा है?
(a) जापान
(b) यूएसए
(c) नीदरलैंड
(d) चीन
A- नीदरलैंड
8. भारत-फ्रांस संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' के 7वें संस्करण का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(a) उत्तराखंड
(b) असम
(c) राजस्थान
(d) मेघालय
A-मेघालय
9. हाल ही में इंग्लैंड के किस क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की?
(a) मोईन अली
(b) आदिल रशीद
(c) जोस बटलर
(d) जेम्स एंडरसन
A-जेम्स एंडरसन
10. पेरिस ओलंपिक 2024 के लिए कोटा हासिल करने वाले पहले भारतीय पुरुष रेसलर कौन बने है?
(a) अमन सहरावत
(b) बजरंग पुनिया
(c) दीपक दहिया
(d) विवेक चोपड़ा
ये भी पढ़ें-Today Current Affairs: पी शायमनिखिल भारत के 85वें ग्रैंडमास्टर बनें, पढ़ें आज का करेंट अफेर्अस
Source : News Nation Bureau