बिहार सरकार ने गृह विभाग में प्रोगामर, असिस्टेंट प्रोग्रामर और डाटा एंट्री ऑपरेटर के 405 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन दिया है। इसके लिए अभ्यर्थी 26 सितंबर से ऑनलाइन आवदेन कर सकते हैं। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 5 अक्टूबर है। इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन और कटऑफ के आधार पर किया जाएगा।
कौन कर सकते हैं आवेदन
आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट नियमों के अनुसार दी जाएगी।
योग्यता
डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 12 वीं पास और कंप्यूटर की जानकारी अनिवार्य है। वहीं असिस्टेंट प्रोग्रामर के लिए ग्रेजुएशन जरूरी है। जबकि प्रोग्रामर के लिए एमसीए/एमएससी अनिवार्य है।
आवेदन कैसे करें?
बिहार गृह विभाग की वेबसाइट http://home.bih.nic.in पर जाकर अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र भरें। साथ ही आवश्यक प्रमाण पत्र अटैच करें।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग और ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क 400-400 रुपये है जबकि एससी/एसटी के लिए 100-100 रुपये रखा गया है।
Source : News Nation Bureau