infosys ने छात्रों के लिए बनाया जबरदस्त ऐप, जानें क्या खास है इसमें

यह एक मुफ्त प्लेटफार्म है जो भारत के सभी इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है, जो अपने तीसरे और चौथे साल में है.

यह एक मुफ्त प्लेटफार्म है जो भारत के सभी इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है, जो अपने तीसरे और चौथे साल में है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
infosys ने छात्रों के लिए बनाया जबरदस्त ऐप, जानें क्या खास है इसमें

इंफोसिस(infosys) ने लांच किया है ऐप

वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस(infosys) ने शनिवार को अगली पीढ़ी का डिजिटल प्लेटफार्म -इंफीटीक्यू लांच किया, जिसका लक्ष्य देश के इंजीनियरिंग छात्रों के लिए सीखने का अनुभव उपलब्ध कराना है. यह एक मुफ्त प्लेटफार्म है जो भारत के सभी इंजीनियरिंग छात्रों के लिए है, जो अपने तीसरे और चौथे साल में है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह प्लेटफार्म मोबाइल और डेस्कटॉप दोनों के लिए उपलब्ध होगा तथा सामग्री, पाठ्यक्रम और समाचार से लैस होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- इस वजह से इंफोसिस के सीएफओ रंगनाथ ने दिया इस्तीफा...

सीखने के पाठ्यक्रम मौलिक समझ प्रदान करने के लिए प्रौद्योगिकी के वैचारिक और व्यावहारिक पहलुओं के इर्द-गिर्द केंद्रित होंगे. यह प्लेटफार्म उन्नत लर्निंग सामग्री मुहैया कराएगा, साथ ही छात्रों को संगठनों के साथ भी जोड़ेगा, ताकि उन्हें उद्योग की जानकारी मिल सके और सॉफ्यवेयर दिग्गज की संस्कृति और मूल्य प्रणाली से वे जुड़ सकें.

Source : IANS

Infosys APP InfiTuk launch
      
Advertisment