Advertisment

CA CPT Final Result 2018: ICAI ने जारी किये नतीजे, SMS भेज ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, सीए फाउंडेशन और सीपीटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है।

author-image
ruchika sharma
एडिट
New Update
CA CPT Final Result 2018: ICAI ने जारी किये नतीजे, SMS भेज ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट

सीए और सीपीटी का रिजल्ट घोषित हुआ (फाइल फोटो)

Advertisment

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने सीए फाइनल, सीए फाउंडेशन और सीपीटी परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। यह परीक्षा इस साल मई और जून में आयोजित की गई थी।

आप ICAI की आधिकारिक साइट पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। सीए फाउंडेशन और सीए फाइनल की मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है। आप SMS के जरिये भी अपने नतीजे चेक कर सकते है।

ऐसे करें चेक-

  • आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाएं
  • रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
  • नई विंडो खोलें और अपना कोर्स सेलेक्ट करें
  • ध्यानपूर्वक अपनी सारी सही डिटेल्स डालें
  • सबमिट पर क्लिक करें और अपना रिजल्ट देखें
  • अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें

आप SMS के जरिये भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। 58888 पर मैसेज भेज आप अपने परिणाम के नतीजे जान सकते है।

फाइनल पीक्षा (ओल्ड कोर्स)

CAFNLOLD (space) XXXXXX ( XXXXXX यानि आपका रोल नंबर), उदहारण- CAFNLOLD 001111

फाइनल परीक्षा (न्यू कोर्स)

CAFNLNEW (space)XXXXXX ( XXXXXX की जगह अपना रोल नंबर डालें) , उदहारण- CAFNLNEW 001112

फाउंडेशन परीक्षा का रिजल्ट

CAFND (Space)XXXXXX ( XXXXXX की जगह अपना रोल नंबर डालें), उदहारण- CAFND 000189

सीपीटी रिजल्ट

CACPT(Space)XXXXXX ( XXXXXX की जगह अपना रोल नंबर डालें) उदहारण CACPT 000190

और पढ़ें: वीडियो: सदन में चर्चा के दौरान क्या हुआ जो पीएम मोदी से गले मिलने पहुंच गए राहुल गांधी

Source : News Nation Bureau

CA final result ICAI
Advertisment
Advertisment
Advertisment