इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंट्स ऑफ़ इंडिया ने रविवार को सीए इंटरमीडिएट आईपीसी का रिजल्ट जारी कर दिया है। आप ICAI की आधिकारिक साइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org and icai.nic.in. पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
आईसीएआई ने शाम 6 बजे का समय रिजल्ट के लिए निर्धारित किया था। सीए के रिजल्ट के साथ ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट को जारी किया जाएगा।
यह परीक्षा इस साल मई और जून में आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट:
- आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पाए जाएं
- रिजल्ट टैब पर क्लिक करें
- नई विंडो खोलें और अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर डालें
- अपना रिजल्ट डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए प्रिंटआउट निकाल लें
और पढ़ें: बाढ़ के साए में दिल्ली, यमुना का जलस्तर बढ़ने के कारण निचले इलाके से निकाले गए लोग
आप आईपीसी का रिजल्ट SMS के जरिये भी चेक कर सकते हैं। 58888 पर मैसेज भेज आप अपने परिणाम के नतीजे जान सकते है।
इंटरमीडिएट (आईपीसी) एग्जाम (पुराना कोर्स) के लिए-CAIPCOLD लिखकर स्पेस दें XXXXXX ( XXXXXX यानि आपका रोल नंबर), उदहारण- CAPICOLD 000128
इंटरमीडिएट (आईपीसी) एग्जाम (नए कोर्स) के लिए-CAIPCNEW लिखकर स्पेस दें XXXXXX ( XXXXXX यानि आपका रोल नंबर), उदहारण- CAPICOLD 000128
सभी राज्यों की खबरों को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Source : News Nation Bureau