दोस्तों आपने आज तक बहुत से कठिन सवाल सुने होंगे पर आज हम आपको कुछ ऐसे सवालों के बारे में बताएंगे जो हैं तो सरल लेकिन उनके जवाब आपको आसानी से नहीं देते बनेंगे. दरअसल हम जो आज आपके लिए कुछ खास सवाल लाए हैं ये सभी UPSC के Interview में पूंछे गए सवाल हैं जिनसे व्यक्ति की बुद्धि त्तपरता को समझने में मद्द मिलती है. तो देखते हैं आपका दिमाग कितना तेज है..
Question 1
यदि आप किसी जिले के डीएम हैं और अचानक आपको मालूम चलता है कि दो ट्रेन आपस में टकरा गई हैं तो आप सबसे पहले क्या करेंगे या आपका पहला Reaction क्या होगा.
Answer- दोस्तों सभी प्रश्नों के उत्तर आर्टिकल के अंत में हमने दिए हैं ताकि आप सभी सवालों को पढ़ कर स्वयं अपना बुद्धि परीक्षण कर सकें..
Question 2
यह सवाल पूरी तरह अभियार्थी के गुस्से और बुद्धिमत्ता को ध्यान में रखकर पूछा गया होगा कि जब आप 20 साल के हों और आपको पता चले कि आपकी मां एक वैश्या थी तो आपको कैसा महसूस होगा और आपका पहला Reaction क्या होगा.
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 3
यदि आपकी बहन आपकी शादी से दो तीन दिन पहले मेरे साथ भाग जाती है तो आप कैसा महसूस करेंगे.
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 4
एक अभियार्थी से पूंछा गया कि मैंने 2 लाख की घड़ी पहन रखी है आपने 150 रूपए की यह दोनों क्या दर्शाते हैं.
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 5
वह क्या चीज है जिसे आप Breakfast से पहले नहीं खा सकते?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 6
आप एक कच्चे अंडे को ठोस सतह पर कैसे छोड़ेंगे कि वह Crack न हो.
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 7
आधे सेव की तरह क्या दिखता है?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 8
एक आदमी नींद के बिना 10 दिन तक कैसे रह सकता है?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 9
दो जुड़वा बच्चे रमेश और सुरेश मई में पैदा हुए लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है यह कैसे संभव है?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 10
बंदर रहता पेड़ पर मगर रहता कहां?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
Question 11
मोर एक ऐसा पक्षी है जो अण्डे नहीं देता, तो मोर के बच्चे कैसे पैदै होते हैं?
Answer- सभी सवालों के उत्तर अंत में दिए गए हैं..
यह भी पढ़ें- UPSSSC: परीक्षा में धांधली रोकने के लिए इंटरव्यू पैटर्न में हुए बदलाव
Answers...
1. मैं सबसे पहले पता करूंगा कि वह मालगाड़ी थी है या यात्री गाड़ी.
2. यह सवाल भला कड़वा हो लेकिन इसका जवाब यह देना बेहतर होगा कि "सर मुझे जानकर खुशी होगी मेरे पिता ने इसके बाद भी मुझे अपना सरनेम दिया."
3. सर मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात क्या होगी कि मेरी बहन आप जैसे IAS Officer के साथ है.
4. अभियार्थी को इसमें आसानी से कहना चाहिए कि यह आपकी और मेरी स्थिति दर्शाता है कि आपका स्टेटस क्या है और मेरा क्या. क्योंकि आपका स्टेटस ऊंचा है इसलिए आपने महंगी घड़ी पहनी हुई है और मैं अभी छात्र जीवन में हूं.
5. Lunch Dinner
6. ठोस सतह अंडे से नहीं टूटेगी आप कैसे भी छोड़ लें.
7. दूसरा आधा सेव.
8. आदमी रात में सोता है तो उसे दिन में क्या जरूरत.
9. यदि मई किसी जगह का नाम है तो यह संभव है.
10. मगर जल में रहता है.
11. क्योंकि मोरनी अंडे देती है मोर नहीं.
Source : News Nation Bureau