/newsnation/media/post_attachments/images/2017/04/21/76-418817563-LAW_6.jpg)
CLAT 2017 admit card 2017 Released by Chanakya National Law Universit
चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ने 19 अप्रैल को अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रमों के लिए क्लेट परीक्षा (CLAT) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए है। उम्मीदवार, जो क्लेट की प्रवेश परीक्षा 2017 को देने जाएंगे, वे अपने प्रवेश पत्र को CLAT की आधिकारिक वेबसाइट - clat.ac.in.से डाउनलोड कर सकते है।
कानून की पढ़ाई के लिए क्लेट सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा (CLAT) देनी पड़ती है। यह परीक्षा 18 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों द्वारा एक ऑल इंडिया कॉमन एन्ट्रेंस परीक्षा के तहत करायी जाती है।
क्लेट परीक्षा, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू), पटना में इस साल आयोजित की जा रही है।
इसकी परीक्षा 14 मई 2017 को चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (पटना) में शाम 3 बजे से 5 बजे तक होगी।
और पढ़ें: CBSE स्कूलों और केंद्रीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा तक हिन्दी पढ़ना हो सकता है जरूरी
क्लेट का प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए इन steps का पालन करें:
- आधिकारिक वेबसाइट clat.ac.in पर जाएं।
- होमपेज पर जाकर, एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें
- अपनी पूरी जानकारी को खाली जगह में भरिए उसके बाद सर्च पर क्लिक करें
- अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के बाद उसकी एक छायांकन प्रति निकाल कर रख लें
क्लेट की महत्वपूर्ण तारीखें
- परीक्षा की तिथि 14 मई 2017
- उत्तर कुँजी की तिथि 17-19 मई
CLAT के बारे में:
सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा (CLAT) देश में विभिन्न राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों में प्रवेश पाने वाले छात्रों की सुविधा के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) के तहत बनाई गई एक गैर-सांविधिक निकाय है। सामान्य कानून प्रवेश परीक्षा (CLAT), एक आम प्रवेश परीक्षा है, जो उनके यूजी और पीजी डिग्री कार्यक्रमों के प्रवेश के लिए 18 राष्ट्रीय कानून विश्वविद्यालयों (एनएलयू) द्वारा आयोजित की जाती है।
Source : News state Buerau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us