नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट), 2017 के लिये सीबीएसई 28 दिसंबर से एडमिट कार्ड जारी करेगी। यूजीसी की तरफ से सीबीएसई बोर्ड 22 जनवरी को नेट की परीक्षाएं करवाएगा।
84 विषयों में होने वाली ये परीक्षाएं देश के विभिन्न शहरों के 90 सेंटर्स में कराई जाएंगी। हर साल यूजीसी असिस्टैंट प्रोफेसर या फिर जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिये योग्यता परीक्षाएं करवाता है।
सीबीएसई की ओर से इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों से आवेदन में रह गई त्रुटियां सुधरवाई जा चुकी हैं।
सीबीएसई की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र को अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी इन एडमिट कार्ड्स को डाउनलोड कर सकेंगे।
परीक्षा:
पेपर 1- इसमें 60 सावल होंगे जिसमें से 50 सवालों के जवाब देना होगा।
समय- 09:30am-10:45am
पेपर 2- इसमें सभी 50 सवालों के जवाब देना होगा।
समय- 11:15am-12:30pm
पेपर 3- इसमें 75 सवाल होंगे और अभ्यर्थियों को सभी सवालों का जवाब देना होगा।
समय- 02:00pm-04:30pm
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड-
cbsenet.nic.in पर जाएं, होमपेज पर एडमिट कार्ड पर क्लिक करें, अपना लॉग इन डिटेल जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और नाम डालें फिर डाउनलोड कर प्रिंट ले लें।
Source : News Nation Bureau