Advertisment

Career in Meteorology: आप भी बता सकते हैं मौसम का हाल, मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए करें ये कोर्स

मौसम की जानकारी कैसे मिलती है. इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? 12वीं के बाद, या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स कर सकते हैं. मौसम विभाग की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा और पीएचडी भी कराया जाता है.

author-image
Priya Gupta
एडिट
New Update
career option

career option ( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Career Option: मौसम विभाग का हाल जानने के लिए आज हम गूगल पर जाकर एक सेकेंड में पता कर लेते है. पहले की बात करें तो अखबार और दूरदर्शन पर निर्भर होना पड़ता था. कई बार तो हीटवेव या ठंड ज्यादा होने पर न्यूज में आजकल हर अपडेट मिल जाती है. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर ये मौसम की जानकारी कैसे मिलती है. इसके लिए कौन सी पढ़ाई करनी होती है? दुनिया भर में ऐसे कई वैज्ञानिक है, जो हर अपनी पढ़ाई की मदद से मौसम की जानकारी का पता लगाते हैं. तो चलिए जानते हैं कैसे बने मौसम वैज्ञानिक. साथ ही करियर के लिए बेस्ट ऑप्शन भी है.

कब कर सकते हैं ये कोर्स

मौसम वैज्ञानिक मौसम की जानकारी देने के लिए वायुमंडल की स्थतियों की जानकारी रखते हैं. इसके लिए आपको 12वीं के बाद, या ग्रेजुएशन के बाद कोर्स कर सकते हैं. मौसम विभाग की पढ़ाई के लिए ग्रेजुएशन, पीजी, डिप्लोमा और पीएचडी भी कराया जाता है. इसमें से आप कोई भी कोर्स कर सकते हैं. इन कोर्स को करने के लिए आपको जेईई मेन्स की परीक्षा देनी होगी. इसके बाद काउंसलिंग के जरिए जाकर आप कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं. इस फील्ड में पैसा भी खूब है. इसकी मार्केट में खूब डिमांड है, और इस फील्ड में भीड़ भी नहीं तो आपके लिए ये बेस्ट करियर ऑप्शन हो सकता है. नीचे आपको कोर्स और कॉलेजों के नाम बताए गए हैं. जिससे आपको मदद मिलेगी. 

मौसम वैज्ञानिक बनने के लिए कौन से कोर्स कर सकते है.

फिजिकल मेटियोरोलॉजी ( Physical Meteorology)

सिनॉप्टिक मेटिओरोलॉजी (Sysnoptic meteorology)

डायनामिक मेटियोरोलॉजी  (Dynamic Meteorology)

सैटेलाइट मेटियोरोलॉजी (Satellite Meteorology)

क्लाइमेटोलॉजी ( Climatology)

एग्रीकल्चर मेटियोरोलॉजी (Agriculture Meteorology)

एविएशन मेटियोरोलॉजी (Aviation Meteorology)

इन जगहों से कर सकते हैं ये कोर्स 

1.आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi)

2.आईआई खड़कपुर (IIT Kharagpur)

3.आईआईटी पूणे (IIT Pune)

4.आईआईएससी बैंग्लौर (IISC Bangalore)

5.पंजाब यूनिवर्सिटी (Punjab University)

6.आंध्र यूनिवर्सिटी (Andhra University)

7.देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर

8.उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी

9.डीएवी इंदौर (DAV Indore)

एजुकेशन न्यूज से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए बने रहे Newsnation के साथ. 

ये भी पढ़ें-Nalanda University: मिसाइल मैन कलाम का सपना साकार, कल पीएम देंगे सौगात, 820 साल बाद विश्वविद्यालय रचने जा रहा इतिहास

ये भी पढ़ें-IAF Agniveer Notification 2024: वायु सेना में उड़ान भरने का मौका, अग्निवीर वायु के लिए नोटिफिकेशन जारी, ऐसे करें अप्लाई

Source : News Nation Bureau

After 12th Career Options career option better career option
Advertisment
Advertisment
Advertisment