Advertisment

Career Guidance: 12th पास करने के बाद फोटोग्राफी (Photography) में बनाएं बेहतरीन करियर, ये हैं तरीके

क्या आपमें वो जज्बा है जो आपको किसी भी मौसम में 4 बजे उठकर कैमरा लेकर बाहर जाने को मजबूर कर दे. अगर आपको अपने अंदर से इन सवालों का जवाब हां में मिल रहा है तो आप फोटोग्राफी करियर आपके लिए ही है

author-image
Vikas Kumar
एडिट
New Update
Career Guidance: 12th पास करने के बाद फोटोग्राफी (Photography) में बनाएं बेहतरीन करियर, ये हैं तरीके

फोटोग्राफी में ऐसे बनाएं बेहतरीन करियर

Advertisment

क्या आप इंटरमीडिएट एग्जाम दे रहे हैं और आगे आप अपना भविष्य फोटोग्राफी में बनाना चाहते हैं. क्या आपमें वो जज्बा है जो आपको किसी भी मौसम में 4 बजे उठकर कैमरा लेकर बाहर जाने को मजबूर कर दे. अगर आपको अपने अंदर से इन सवालों का जवाब हां में मिल रहा है तो आप फोटोग्राफी करियर आपके लिए ही है और आप केवल इसी करियर के लिए बने हैं. आइये आपको बताते हैं कि आप बारहवीं के बाद कैसे फोटोग्राफी में बेहतरीन करियर बना सकते हैं.

सबसे पहले तो ये जानते हैं कि फोटोग्राफी है क्या
फोटोग्राफी एक ऐसी विद्या है जिसमें आप एक कैमरे के माध्यम से समय को फ्रीज करते हैं और आपके पास उस समय की एक तस्वीर रह जाती है. इस तस्वीर से कई लोगों के इमोशन्स भी जुडे होते हैं, खासकर जब वो किसी शादी की तस्वीरें हैं तो और भी ज्यादा महत्वपूर्ण हो जाती है.

यह भी पढ़ें: Career Guidance: इंटर के बाद इन 8 बेहतरीन करियर ऑप्शन्स में बना सकते हैं ब्राइट फ्यूचर

आइये हम जानते हैं कि कैसे फोटोग्राफी फिल्ड में करियर बनाया जा सकता है.

योग्यता- फोटोग्राफी में करियर बनाने के लिए कम से कम आपको इंटर पास होना जरुरी है. कई संस्थान आपको डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स कराते हैं. लेकिन अगर आपको फोटोग्राफी में प्रोफेशनल डिग्री चाहिए तो आपको बैचलर इन फाइन आर्ट्स (BFA) का कोर्स करना होगा. जिसके लिए आपको कम से कम 50 फीसदी नंबरों से इंटर पास होना जरुरी है. इसके बाद आप इस कोर्स के लिए अप्लाई कर सकते है.

कहां मिलते हैं रोजगार के अवसर
Photo Journalist - मीडिया में आप किसी चैनल, न्यज पेपर या किसी न्यूज ऐजेंसी के लिए काम कर सकते हैं. हालाकि कुछ साल पहले तक ये करियर काफी बुम पर था लेकिन स्मार्टफोन के आ जाने से इस करियर में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. फिर भी ये करियर ऑप्शन पूरी तरह से नहीं खत्म हुआ है. Photo Journalist का काम में आपकी शुरूआती सैलरी 8-10 हजार होती है जो कि आपके एक्सपीरिएंस के हिसाब से बढ़ती जाती है.

यह भी पढ़ें: Career Guidance: अपनी आवाज के जादू से करें लोगों को दीवाना, ऐसे बनाएं Radio Jockey में सफल करियर

wedding photographer - हर कोई चाहता है अपनी शादी के लम्हों को कैद करना. इसलिए wedding photographer का काम कभी बंद नहीं होता और ये हमेशा डिमांड में रहता है. इसमें ज्यादातर आपके कांटैक्ट से ही काम मिलता है और इसमें कमाई आपके काम पर डिपेंड करती है.


Wild life photographer- ये फोटोग्राफी का सबसे ज्यादा कठिन फील्ड है. टीवी चैनलों पर देखकर ये काम आपको लुभाता जरूर होगा लेकिन ये सबसे ज्यादा टफ काम होता है. ये करियर सबसे ज्यादा पेशेंस की डिमांड करता है क्योंकि जब आप किसी जंगली जानवर की तस्वीर खीचते हैं तो आपको अपने आपको हाई अलर्ट पर रखना होता है ताकि आप जंगली जानवर के शिकार न बन जाए.


Food Photographer - फूड फोटोग्राफी में भी आप फ्रीलांसर बन कर अच्छा काम कर सकते हैं. आजकल ब्रोशर्स ( Broshers)का जमाना है. रेस्टोरेंट हो या वेबसाइट हर जगह आपको फोटो लगाने की जरुरत होती है इसलिए इस करियर में आगे भी काफी बूम देखने को मिलेगा. इसमें भी आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं. Food Photographer को उसके एक्सपीरिएंस और प्रोजेक्ट के हिसाब से पैसा मिलता है.


Fashion photographer - फैशन इंडस्ट्री में फैशन फोटोग्राफर की काफी डिमांड रहती है. क्योंकि मॉडल को सही तरीके से फ्रेम करना किसी नार्मल फोटोग्राफर के बस की बात नही है. इस इंडस्ट्री में पैसे प्रोजेक्ट वाइज मिलते हैं

कमाई
फोटोग्राफी में करियर बनाने से पहले एक बात ध्यान रख लेनी चाहिए. इसमें कमाई आपके एक्सपीरिएंस पर ही डिपेंड करती है. आप 1000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक पैसा कमा सकते हैं.

Source : VIKAS KUMAR

food photography career in photography Photo Journalist wedding photographer Wild life photographer Food Photographer Fashion photographer
Advertisment
Advertisment
Advertisment