logo-image

BPSSC ने जारी किये 1717 दरोगा पदों की लिखित परीक्षा के नतीजे

बीपीएसएससी ने आज दरोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये है।

Updated on: 05 May 2018, 10:16 AM

पटना:

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विस कमीशन (बीपीएसएससी) ने आज दरोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा के नतीजे जारी कर दिये है।

सफल उम्मीदवार अब मुख्य परीक्षा को लिए हिस्सा ले सकेंगे। वैकेंसी के मुकाबले 20 गुणा ज्यादा अभ्यर्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए किया गया है। 11 मार्च को हुई परीक्षा में करीब 4.28 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।

वहीं 68 हजार 268 ने परीक्षा छोड़ दी थी। प्रारंभिक परीक्षा में 1,70,406 अभ्यर्थियों ने 30 फीसदी से अधिक अंक हासिल किए हैं, जबकि 1,79,482 अभ्यर्थी 30 फीसदी भी अंक नहीं ला सके। इसके लिए राज्भर में 708 परीक्षा केन्द्र बनाए गए थे।

इसे भी पढ़ें: कठुआ गैंगरेप मामले में फैक्ट फाइंडिंग टीम ने जांच पर उठाए गंभीर सवाल