बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज, 271 परीक्षा केंद्रों पर 2.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 63वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को राज्य के 19 जिलों में 271 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 63वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को राज्य के 19 जिलों में 271 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

author-image
saketanand gyan
एडिट
New Update
बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा आज, 271 परीक्षा केंद्रों पर 2.5 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल

बिहार लोक सेवा आयोग (फाइल फोटो)

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 63वीं प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) रविवार को राज्य के 19 जिलों में 271 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होगी।

Advertisment

बीपीएससी पीटी की परीक्षा दोपहर 12:00 से 2:00 बजे के बीच आयोजित हो रही है।

बता दें कि परीक्षा में शामिल हो रहे करीब 2.5 लाख परीक्षार्थियों को दो घंटों में 150 बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के जवाब देने होंगे।

परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को अपने एडमिट कार्ड के अलावा एक फोटोयुक्त पहचान पत्र रखना अनिवार्य होगा।

इसके अलावा जिन छात्रों के एडमिट कार्ड पर फोटो अस्पष्ट या रिक्त है उन्हें बीपीएससी की वेबसाइट पर दी गई घोषणा पत्र (फोटोयुक्त) को भरकर गैजेटेड अधिकारी के हस्ताक्षर के साथ ले जाना होगा।

परीक्षा शुरू होने से पहले 30 मिनट पूर्व 11:30 बजे परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी। बता दें कि परीक्षा केंद्र के अंदर मोबाइल फोन और किसी भी तरह के उपकरण को नहीं लाने दिया जाएगा।

संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा। जिसके बाद आखिरी राउंड में इंटरव्यू से गुजरना होगा।

आखिरी चरण में सफल हुए अभ्यर्थी बिहार सरकार के अलग-अलग प्रशासनिक पदों और विभागों में नियुक्त किया जाएगा।

और पढ़ें: UGC को खत्म कर भारतीय उच्च शिक्षा आयोग बनाने की तैयारी में मोदी सरकार, जावड़ेकर ने ड्राफ्ट पर मांगा सुझाव

Source : News Nation Bureau

BPSC bihar public service commission BPSC exam bpsc Preliminary test
      
Advertisment