ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन (एआईबीई) ने सोमवार को ही नतीजे जारी कर दिए। नतीजों को देखने के लिए एआईबीई की ऑफिशियल वेबसाइट allindiabarexamination.com पर देखे जा सकते है। गौरतलब है कि ये नतीजे तय समय से तीन दिन पहले ही जारी हो गए।
ये परीक्षा बार काउंसिल ऑफ इंडिया आयोजित करता है। एआईबीई परीक्षा पहले 26 फरवरी को होनी थी जो स्थगित होकर 26 मार्च को आयोजित की गई। यह परीक्षा उन युवाओं को पास करनी होती है, जिन्हें एलएलबी के बाद वकालत करनी है।
बता दें कि 2015 में इस परीक्षा को अनिवार्य कर दिया गया था। यह परीक्षा पास न करने वाले वकील बार और लॉयर्स एसोसिएशन के सदस्य तो रह सकते हैं लेकिन उन्हें इनके चुनाव में वोटिंग का अधिकार नहीं होगा।
इसे भी पढ़ें: शिक्षा क्षेत्र में मोदी सरकार का बड़ा कदम, क्या UGC, AICTE की जगह लेगा 'HEERA'
Source : News Nation Bureau