logo-image

AIIMS Recruitment 2017 : 194 पदों पर निकली नियुक्तियां, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली) ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 194 पदों पर नियुक्ति निकाली है। इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

Updated on: 05 Dec 2017, 04:39 PM

नई दिल्ली:

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स, दिल्ली) ने जूनियर रेजिडेंट (नॉन-एकेडमिक) के कुल 194 पदों पर नियुक्ति निकाली है। इन सभी पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से ही करना होगा।

यह सभी नियुक्तियां एम्स के दिल्ली में 27 विभागों के लिए की जानी है। इसके लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 09 दिसंबर है।

योग्यता : इस पद के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस या बीडीएस (इंटर्नशिप के साथ) की डिग्री हो। वैसे अभ्यर्थी जिन्होंने 01 जनवरी 2015 से 31 दिसंबर 2017 के बीच एमबीबीएस/ बीडीएस या समकक्ष कोर्स (इंटर्नशिप के साथ) पूरा कर चुके हैं, वे ही इन पदों के लिए पात्र होंगे। चयनित अभ्यर्थियों के लिए दिल्ली मेडिकल काउंसिल/दिल्ली डेंटल काउंसिल/ मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

वेतनमान : इस भर्ती के लिए वेतनमान 15,600 से 39,100 रुपये/- तक होगा। इसमें ग्रेड पे 5400 रुपये के साथ अन्य भत्ता भी मिलेगा।

चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को काउंसिलिंग के लिए बुलाया जाएगा। काउंसिलिंग में दस्तावेजों (एक सेट) की फोटोकॉपी और ओरिजनल को लेकर जाएं।

यह भी पढ़ें : अयोध्या विवाद मामले की सुनवाई फरवरी 2018 तक टली

आवेदन शुल्क : इन पदों के लिए किसी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा।

आवेदन प्रक्रिया : ऑनलाइन आवेदन के लिए एम्स की वेबसाइट लॉगइन करें।

पदों से जुड़ी अन्य जानकारियां नीचे दी गई हैं-

  • जूनियर रेजिडेंट, पद : 194 (अनारक्षित-100)
  • विभाग के अनुसार रिक्तियों का विवरण
  • ब्लड बैंक, पद : 04 (अनारक्षित-03)
  • ब्लड बैंक (सीएनसी), पद : 03 (अनारक्षित-02)
  • ब्लड बैंक (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी, पद : 06 (अनारक्षित-03)
  • कार्डिकरेडियोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • कार्डियोलॉजी, पद : 01
  • कम्यूनिटी मेडिसिन, पद : 04 (अनारक्षित-02)
  • सीटीवीएस, पद : 01 (अनारक्षित)
  • डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरीयोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • ईएचएस, पद : 03
  • इमरजेंसी मेडिसिन, पद : 76 (अनारक्षित-38)
  • इमरजेंसी मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 10 (अनारक्षित-07)
  • जेरिएट्रिक मेडिसिन, पद : 02
  • लैब मेडिसिन, पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • लैब मेडिसिन (ट्रामा सेंटर), पद : 02 (अनारक्षित-01
  • नेफ्रोलॉजी, पद : 03 अनारक्षित-01)
  • न्यूरोलॉजी, पद : 01 (अनारक्षित)
  • न्यूरोसर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 05 (अनारक्षित-02)
  • न्यूरोरेडियोलॉजी, पद : 02 (अनारक्षित-01)
  • ओर्थोपेडिक्स (ट्रामा सेंटर), पद : 04 (अनारक्षित)
  • पीडियाट्रिक्स (कैजुअल्टी), पद : 05 (अनारक्षित-04)
  • साइकाइट्री, पद : 06 (अनारक्षित-02)
  • रेडियोलॉजी (ट्रामा सेंटर), पद : 03 (अनारक्षित-01)
  • रेडियोथेरेपी, पद : 06 (अनारक्षित-04)
  • रूमेटोलॉजी, पद : 02
  • सर्जरी (ट्रामा सेंटर), पद : 31 (अनारक्षित-16)
  • डेंटल सर्जरी+सीडीईआर, पद : 08 (अनारक्षित-05)

और पढ़ेंः राष्ट्रधर्म के प्रति जिम्मेदारियां निभाने से खत्म होगा आतंकवाद: योगी आदित्यनाथ