/newsnation/media/media_files/2025/06/20/international-yoga-day-2025-2-2025-06-20-17-33-06.png)
BPSC Teacher Recruitment 2025
BPSC Teacher Recruitment 2025: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने स्पेशल स्कूल टीचर्स के सात हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है. अगर आपका सपना भी छात्रों के भविष्य को संवारने का है, तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है. BPSC ने कक्षा 1 से 5 और कक्षा 6 से 8 के लिए स्पेशल स्कूल शिक्षकों के 7,279 पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं.
BPSC स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. नोटिफिकेशन के अनुसार, BPSC स्पेशल स्कूल शिक्षक भर्ती 2025 ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 2 जुलाई 2025 से 28 जुलाई 2025 तक चलेगी. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in के माध्यम से रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं.आइये आपको यहां पूरी जानकारी बताते हैं.
जरूरी योग्यता
इच्छुक उम्मीदवार अगर कक्षा 1 से 5 तक के स्कूल शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो उनके पास भारत में किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं, डी.एल.एड या ई.एल.एड आईआईटी या डिप्लोमा होना चाहिए. वहीं अगर आप कक्षा 6 से 8 तक के स्कूल शिक्षक के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास स्नातक, बीएड व अन्य निर्धारित पात्रता होनी चाहिए.
कितना लगेगा आवेदन शुल्क -
BPSC स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती 2025 के लिए सामान्य और अन्य अनारक्षित वर्ग के लिए 750 रुपये फीस देनी होगी. वहीं, एससी/एसटी, सभी वर्ग की महिला उम्मीदवारों और 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले उम्मीदवारों को 200 रुपये देने होंगे.
उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-
उम्मीदवार सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं.
उसके बाद होमपेज पर स्पेशल स्कूल टीचर भर्ती लिंक पर क्लिक करें.
फिर जरूरी विवरण भरें.
अब आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें, इस फॉर्म को भविष्य के संदर्भ के लिए डाउनलोड करके सेव कर सकते हैं.
NORCET: साल में दो बार आयोजित की जाएगी, नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट